UP Police SI Exam 2021 के अभ्यर्थी है, तो यहां देखें संभावित कट ऑफ

UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस के बोर्ड द्वारा एस आई पोस्ट के 9534 पदों के लिए आयोजित कि गई परीक्षा का आज आंसर की बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कई प्रकार से कयास लगाए जा रहे है। लोग तरह – तरह की बातें कर रहे है। आप हर तरफ देखेंगे तो कहीं लोग अलग प्रकार के संभावित कट ऑफ बता रहे है। हालांकि 9534 सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा को कई चरणों में आयोजित किया गया है। जिसमे से तीसरे चरण की परीक्षा को सबसे कठिन माना गया है। अब ऐसे में तीसरे चरण में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के यदि नंबर कम आ रहे है,तो उसे हतास होने की जरूरत नहीं है। अभी नॉर्मलाइजेशन उनका खेल बना सकता है। 

UP Police SI Exam 2021: क्या है संभावित कट ऑफ ?

अगर आंसर की जारी हो के बाद सीधे तौर पर बात जो सामने आ रही है,उसी को देखते हुए हमने एक संभावित कट ऑफ बताने जा रहे है। अगर आप उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा के अभ्यर्थी है,तो इस कट ऑफ से चिंतित होने कि आवश्यकता नहीं है।

  • सामान्य वर्ग(Gen) – 106 से 120 प्रश्न सही होने चाहिए।
  • ईडब्ल्यूएस वर्ग(Ews) – 104 से 112 प्रश्न सही होने चाहिए
  • ओबीसी वर्ग(Obc) – 103 से 110 प्रश्न सही होने चाहिए
  • एससी वर्ग(Sc) – 98 से 107 प्रश्न सही होने चाहिए
  • एसटी वर्ग(St) – 95 से 102 प्रश्न सही होने चाहिए
  • भूतपूर्व कर्मचारी वर्ग(Esm) – 92 से 98 प्रश्न सही होना चाहिए

यदि आप के इस संभावित कट ऑफ से तीन से पांच नंबर कम आ रहे है तो चिंतित होने की कदापि आवश्यकता नहीं है। आप दौड़ कि तैयारी करिए क्योंकि बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी भी होंगे,जिनके कट ऑफ के अनुसार प्रश्न तो सही होने लेकिन उनके एक या इससे अधिक सेक्शन में वह 14 प्रश्न सही नही होंगे। यदि आपको अब भी समझ नही आ रहा है,तो हम बता देते है। जैसे यदि किसी अभ्यर्थी के 108 प्रश्न सही हो रहे है,लेकिन उसके किसी सेक्शन में 14 प्रश्न नही सही हुए है। वही किसी अभ्यर्थी के 105 प्रश्न ही सही हुए है लेकिन उसके सभी सेक्शन में 14 प्रश्न या इससे अधिक सही हुए है,तो ऐसे में 108 प्रश्न सही होने वाले अभ्यर्थी की जगह 105 वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके सभी सेक्शन में पास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *