उल्लू ऐप(Ullu) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उल्लू ऐप की वेब सीरीज ऐप के दर्शकों के दीपों पर राज करते है। आज हर कोई उल्लू ऐप का दीवाना बनता जा रहा है। इसी बीच उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल(Vibhu Agrawal) ने एक नया टीवी चैनल लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम अतरंगी है। इस चैनल का एक ओटीटी प्लेटफार्म अतरंगी 2.0 होगा। जिसपर टीवी का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जायेगा।
आपको बता दे बोल्ड वेब सीरीज दिखाने के लिए उल्लू ऐप प्रसिद्ध है। उल्लू ऐप की कई वेब सीरीज दर्शकों को लुभाती हुई नजर आई है। कविता भाभी वेब सीरीज भी उल्लू ऐप पर प्रसारित की गई थी। कविता भाभी(Kavita Bhabhi) वेब सीरीज के सभी भागों को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है। इसके अतिरिक्त चरमसुख(Charamsukh),पलंग तोड़(Palang Tod) जैसी वेब सीरीज भी उल्लू ऐप पर प्रसारित की गई थी। दोनो ही वेब सीरीज को कई अलग – अलग पार्ट में अलग – अलग कहानियों के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है।
अतरंगी टीवी(Atrangi TV)पर कौन से प्रोग्राम दिखाए जायेंगे?
अतरंगी टीवी एक मनोरंजन टीवी चैनल है। जिसपर डेली बेसिस पर प्रोग्राम दिखाए जायेंगे। इस चैनल के फाउंडर होने के साथ – साथ सीईओ भी विभु अग्रवाल रहेंगे। अतरंगी टीवी पर फिलहाल हरा सिंदूर,परशुराम और इश्क कमिना जैसे टीवी शोज दिखाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही इसपर सिंहासन बत्तीसी भी दिखाए जाने की योजना है। विभु अग्रवाल का कहना है,की वह इस प्लेटफार्म पर वेब सीरीज जैसे टीवी शोज ले आयेंगे। जिसे तीन से चार तरह से प्रसारित किया जायेगा। पहला वह शोज जो केवल एक ही दिन में दिखाए जायेंगे और उनकी कहानी एक ही दिन में समाप्त हो जायेगी। दूसरे वह शोज जो एक हफ्ते के लिए दिखाए जाए तथा तीसरा वह शोज जो एक महीने के लिए प्रसारित किए जाए और कुछ शोज जिसे छः महीने तक प्रसारित किया जा सकता है।
विभु अग्रवाल टीवी की दुनिया में एक नया प्रयोग कर रहे है। विभु अग्रवाल को उम्मीद है,की उनका यह प्रयोग सफल होगा।