KGF Chapter 2 : फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 एक बहुप्रतीक्षित फिल्म रही है। यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का दूसरा भाग है। प्रशांत नील द्वारा निर्मित फिल्म केजीएफ के दूसरे भाग के लिए दर्शकों में पिछले तीन वर्षों से इंतजार रहा है। इस फिल्म के रिलीज डेट को कई बार टालना भी पड़ा है,आखिरकार यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो गई। केजीएफ चैप्टर 1 में एक्शन की भरमार है और यह केजीएफ 2 में भी उसी प्रकार से भरा हुआ है।
इस फिल्म के पहले भाग में हमने देखा था,की राजा कृष्णप्पा बैरेया उर्फ रॉकी भाई की मां के मर जाने के बाद उसका बचपन मुंबई में गुजरता है। रॉकी धनवान बनना चाहता है,क्योंकि उसने मरती हुई मां से वादा किया था।
मुंबई में रॉकी के कारनामे को सुनकर कुछ लोग रॉकी को बैंगलोर ले जाते है,जिसके बाद वह गरूड़ा को मारने की सुपारी देते है। रॉकी, गरुड़ा को मारने के लिए उसके साम्राज्य केजीएफ में चला जाता है। अंततः रॉकी तरकीब लगाकर केजीएफ साम्राज्य के मालिक गरूड़ा को समाप्त करके वहां के साम्राज्य पर अपना आधिपत्य स्थापित करता है।
केजीएफ चैप्टर 2 फ़िल्म की शुरुआत वहीं से होती है,जहां हमने केजीएफ चैप्टर 1 फिप्म को समाप्त किया था। केजीएफ में गरूड़ा को मारने के बाद रॉकी भाई की हुकूमत चलाने लगती है। जिसके बाद अपने केजीएफ को हासिल करने के लिए अधीरा (संजय दत्त) आते है।
इस फिल्म में हम रॉकी और अधीरा को आमने – सामने देखते है। केजीएफ पर अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए जद्दोजहद शुरू हो जाती है,जिसके बाद फिल्म में बहुत सारे एक्शन सीन और बेहतरीन संवाद देखने और सुनने को मिलते है।
केजीएफ चैप्टर 1 कहानी को सुनाने वाले आनंद इंगलगी की तबियत खराब हो जाती है। वह अब इस कहानी को आगे नहीं कह सकते इसके लिए अब इस कहानी को आगे कहने के लिए उनके बेटे विजय इंगलग आते है।
इस फिल्म के हर चरित्र जान फूंकते हुए नजर आ रहे है। यश,रवीना टंडन,संजय दत्त जैसे सितारों से सजी हुई यह फिल्म पूरे समय तक दर्शकों को जोड़कर रखती है। वहीं इस फिल्म में रॉकी के प्रेमिका रीना का किरदार श्रीनिधि ने बेहतरीन तरीके से निभाया है। रीना का किरदार केजीएफ चैप्टर 2 में बेहद सीमित कर दिया गया है।
केजीएफ हासिल करने के बाद रॉकी का मन नहीं भरता वह अपने साम्राज्य के विस्तार के बारे में सोचता है। रॉकी के कारनामों को खबर प्रधानमंत्री रमिका सेन को पता चलता है,जिसके बाद वह रॉकी के साम्राज्य को समाप्त करने को योजना बनाती है। इस फिल्म में रॉकी का स्टाइल और प्रत्येक संवाद सिनेमा हाल में दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर देता है। अब इस फिल्म के आखिर में क्या होता है? क्या अधीरा–रॉकी से अपना केजीएफ ले पाएगा ? या फिर रामिका सेन केजीएफ साम्राज्य को समाप्त करने में कामयाब होगी? यह जानने के लिए आपको केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म को देखना पड़ेगा। इस फिल्म में एक्शन और खून खराबे के दृश्य का भरमार है। यदि आप ऐसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आप बिलकुल देख सकते है। यह फिल्म आपके लिए बहुत परफेक्ट है।
फिल्म समीक्षा – केजीएफ चैप्टर 2
निर्देशक – प्रशांत नील
स्टारकास्ट – यश,संजय दत्त,रवीना टंडन,श्रीनिधि शेट्टी
रेटिंग – ⭐⭐⭐⭐✨