Top 5 song on youtube
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए टॉप 5 गाने( फोटो क्रेडिट - टी सीरीज)

top 5 Indian film song on youtube : गाने हमारे तनाव को कम करते है,चाहे वह किसी प्रकार का तनाव हो। इंटरनेट और मोबाइल के जमाने में लोग गाने को सुनने के लिए मार्केट में उपलब्ध बहुत सारे एप्लीकेशन का उपयोग करते है लेकिन जब बात आती है गानों के वीडियो देखने को तो लोग एक ही ऐप का इस्तेमाल करते है। वह ऐप यूट्यूब(youtube) है

आइए आज हम बात करते है,पांच ऐसे फिल्मी गानों की जिसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले है।(top 5 indian film song on youtube) इनमे से कुछ गाने फिल्मों में फिल्माए गए है,जबकि कुछ गाने गायकों के ओरिजनल एल्बम सॉन्ग है,जो किसी फिल्म के गाने नही थे।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए टॉप 5 भारतीय गाने

1- Lahanga (लहंगा) – Jass Manak

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए गानों में Jass Manak का गया हुआ गाना लहंगा (Lahnga) है। जिसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले है। यह गाना एक म्यूजिक वीडियो था। इसे अभी तक किसी फिल्म में नहीं फिल्माया गया है। इस गाने को अभी तक Youtube पर कुल 1.4 बिलियन से भी ज्यादा views मिले हुए है। lahanga गाने को खुद Jass Manak ने lyrics दिए और गाने को कंपोज भी किए है।

2- Vaaste (वास्ते) – dhvni Bhanushali,Sachin

Vaaste गाना यूट्यूब पर साल 2019 में रिलीज किया गया था। इस गाने को dhvni bhanushali और sachin D’Souza ने अपनी आवाज दी थी। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी dhvni bhanushali फीमेल लीड के रूप में दिखाई दी थी। Vaaste को youtube पर अब तक 1.4 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है।

3- Laung Laachi (लौंग लाची) – Mannat Noor

Laung Laachi गाना पंजाबी फिल्म Laung Laachi का टाइटल सॉन्ग था। यह फरवरी 2018 में रिलीज हुआ। यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में तीसरे नंबर पर है। इस गाने को mannat noor ने गया है। इसे यूट्यूब पर अब तक 1.4 बिलियन व्यूज मिल चुके है। इस गाने का रीमेक वर्जन बॉलीवुड फिल्म Luka Choopi में फिल्माया गया था। इस गाने को तुलसी कुमार ने आवाज़ दी थी।

4. 52 Gaj Ka Daman (52 गज का दामन) – Renuka Pawar

Renuka Pawar का गया हुआ गाना 52 गज का दामन यूट्यूब पर बहुत फेमस हुआ लोगों ने इसे खूब पसंद किया। देखते ही देखते यह गाना वायरल हुआ और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में चौथे नंबर है। इस गाने को अक्टूबर 200 में रिलीज किया गया था और इसे यूट्यूब पर अब तक कुल 1.3 बिलियन व्यूज मिल चुके है।

5. Zaroori Tha(ज़रूरी था) – Rahat Fateh Ali Khan

Zaroori Tha सॉन्ग राहत फतेह अली खान खान का एक एल्बम सॉन्ग है। जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने में पांचवे नंबर पर है। Zaroori Tha सॉन्ग को अब तक Youtube पर 1.3 बिलियन व्यूज से भी ज्यादा मिले हैं। इस गाने को 9 जून 2014 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Join the Conversation

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *