उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के विकास खंड उरुवा बाजार के ग्राम पंचायत भवानीगढ़ के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने शपथ ग्रहण के पश्चात कहा की ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आइए पढ़ते है उनकी सामाजिक पत्रिका भारत प्रहरी द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सर्वेक्षण के दौरान की गई बातचीत के संपादित अंश
ग्रामीण सर्वेक्षण के दौरान बातचीत करते हुए ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी ने सबसे पहले अपनी ग्राम सभा भवानीगढ़ की जनता को धन्यवाद व्यक्त करते हुए,उन्हे अपनी जीत की शुभकामनाएं प्रेषित किया,तथापि सबको एक साथ लेकर चलने की बात कही है। ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने कहां की हम पूरी तरह से निष्पक्ष कार्य करने का प्रयत्न करेंगे। जनादेश का पालन करते हुए, हम,पूरे ग्राम सभा में चौमुखी विकास जैसे – नियमित रूप से पाठशाला का संचालन हो सके,गांव की सड़के, नालियां पूरी तरह से दुरुस्त रहे। ग्राम सभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन सके, इसकी भी पूरी कोशिश रहेगी। ग्राम सभा को स्वच्छ रखा जाए,इसके लिए ग्राम सभा मे सफाई अभियान चलाया जाता रहेगा। ग्राम सभा निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने का प्रयत्न किया जायेगा, जिन योजनाओं के लिए ग्रामीण पात्र होंगे।
ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू के प्रतिनिधि विशाल और निशांत तिवारी ने यह बताते हुए कहा की हमारे ग्राम सभा की जनता ने हमारे पक्ष में वोट करके लोकतंत्र को विजयी बनाया है। क्योंकि कुछ ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में रहे जो जनता को पैसों की लालच देकर उनका मत बदलना चाहते थे,लेकिन जनता ने अपने विवेक का इस्तेमाल किया और उनको अच्छा सबक सिखाया। यदि पैसों के बलबूते कोई चुनाव जीत जाता तो शायद वह प्रत्याशी गांव में विकास नहीं करता।
ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू के समर्थक उत्कर्ष त्रिपाठी,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,अनिकेत त्रिपाठी,विकास ने बताया की कोरोनावायरस की भयंकर महामारी से बचाव के लिए हम गांव की जनता के सहयोग के लिए सदैव तत्पर थे और हमेशा रहेंगे। हम अपने लोगो की प्रतिदिन निगरानी करते है। शपथ ग्रहण के पश्चात हमारी पहली प्राथमिकता है,की गांव के लोगो को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था प्राप्त हो सके, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।