Site icon भारत प्रहरी

डी ए वी पीजी कॉलेज,गोरखपुर में रोवर्स/रेंजर्स द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया

डी ए वी पीजी कॉलेज

डी ए वी पीजी कॉलेज, गोरखपुर के रोवर्स/ रेंजर्स द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन व्याख्यान प्राचार्या डॉ (श्रीमती) राज कुमारी पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्या ने कहा कि महिलाओं के प्रति हम सबकी सोच और नजरिये में पिछले दशकों में सकारात्मक बदलाव आया है। पर इन बदलावों का मतलब यह नहीं है कि पुरुष और महिलाएं बराबरी पर पहुंच गए हैं। समानता की यह लड़ाई अभी काफी लम्बी चलनी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय, शाहगंज, जौनपुर के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए अनिवार्य है वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नैतिकता का प्रसार। महिलाओं के उत्थान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग का स्पष्ट दृष्टिकोण होना अवश्य है।

रोवर्स प्रभारी डॉ संजय पाण्डेय ने शक्ति मिशन के उद्देश्य एवं वर्ष पर्यंत कराए गए सम्पूर्ण कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन रासेयो के प्रभारी डॉ मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं रश्मि गुप्ता, अनन्या शर्मा, काजल, पूजा, नेहा इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।

Exit mobile version