Site icon भारत प्रहरी

यूपी पंचायत चुनाव: 5 लोगो से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इक्कठे होने की अनुमति नहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला: सूत्र

यूपी पंचायत चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन कार्य संपन्न हो चुका है,सभी प्रत्याशी अपने – अपने समर्थकों को लेकर क्षेत्र में प्रचार – प्रसार में लगे हुए है लेकिन इसी बीच उनके लिए एक बड़ी निराश करने वाली सूचना सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है, की कोविड – 19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार यूपी पंचायत चुनाव 2021 को बड़ी ही सतर्कता के साथ संपन्न कराना चाहती है। कोविड – 19 संक्रमण को तेजी से बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है,की किसी भी चुनावी कैंपेन में 5 से अधिक लोग इक्कठे ना हो। सभी चुनावी कैंपेन कोविड – 19 गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए संपन्न कराए जाए। जबकि सभी प्रत्याशी वर्तमान पंचायत चुनाव के दौरान अपने समर्थकों की पूरी भीड़ बनाकर चुनावी प्रचार में लगे हुए है। यह खबर प्रत्याशियों को निराश कर सकती है,खासतौर पर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी समर्थको का पूरा हुजूम लेकर चलते है,इसलिए उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी पंचायत चुनाव: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को भेजे पत्र

यूपी पंचायत चुनाव: कोविड – 19 संक्रमण को देखते हुए,अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों और कप्तानों को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्र में कहां है,की आगामी पंचायत चुनाव के अंतर्गत होने वाले सभी चुनावी कैंपेन अथवा किसी भी गांव में सार्वजनिक सभा में पांच से अधिक संख्या में लोग इक्कठे ना हों। यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है,तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए। 

इस गाइडलाइन का पूरी कड़ाई से अनुपालन हो सके, इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस हालात में सभी चुनावी कैंपेन और सभाओं के साथ – साथ मतदान कार्य संपन्न होने तक धारा 144 लागू हो सकता है। यदि उस जिले में कोविड – 19 के गाइडलेंस का सही ढंग से अनुपालन नहीं होता है। इस लिए चुनाव कैंपेन का ध्यान रखे।

Exit mobile version