यशपाल सिंह रावत
फोटो: सहजनवां विधानसभा के प्रत्याशी यशपाल सिंह रावत

सहजनवां विधानसभा : बीते सप्ताह समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर जिले के सहजनवां विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया और यशपाल सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें,की पिछले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने  यशपाल सिंह रावत को ही टिकट दिया था लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार यशपाल सिंह रावत अपना चुनाव हार गए थे। 2017 में उन्हे भारतीय जनता पार्टी के शीतल पांडे ने हराया था। 2017 में भाजपा प्रत्याशी शीतल पाण्डेय को 72,213 मत प्राप्त हुए थे। जबकि सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह रावत को 56,836 मत प्राप्त हुए थे। भाजपा प्रत्याशी शीतल पाण्डेय ने उन्हें 15,377 मतों से पराजित किया था लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने शीतल पांडे का टिकट काट दिया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने सहजनवां से सुधीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी से मनोज यादव भी अपनी उम्मीदवारी की पेशकश कर रहे थे,लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर एक बार फिर यशपाल सिंह रावत पर अपना भरोसा जताया है।

इसी बीच हमारे संवाददाता ने सहजनवां विधानसभा के ग्राम भारोहिया और बरसिंहा के सपा कार्यकर्ताओं से बातचीत किया। सपा कार्यकर्ताओं रविन्द्र यादव ने कहा की,हम समाजवादी पार्टी के निर्णय का स्वागत करते है और यशपाल सिंह रावत को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते है। सपा के सभी कार्यकर्ता उन्हे भारी मतों से विजयी बनाने के लिए हर सक्षम प्रयास करेंगे।

इस दौरान हमारे संवाददाता ने सपा के कई कार्यकर्ताओं से बातचीत किया सबने यशपाल सिंह रावत के टिकट मिलने पर खुशी जताई। जिसमे मनीष यादव,दीपचंद,सत्यपाल,रामवृक्ष गुप्ता,सुशील गुप्ता,प्रमोद यादव,रामभवन,जनार्दन यादव,रामव्यास यादव,भोला यादव, मान सिंह यादव,धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने यशपाल सिंह रावत को विजय दिलाने की शपथ ली है। सब लोगो ने एक ही बात कहा की,हम यशपाल सिंह रावत को विजय दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *