Reet 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज 18 अप्रैल 2022 से आवेदन शुरू हो गए है। अभ्यर्थी आज से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीट 2022 परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है। रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser.in है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एक माह का समय है। आवेदन 18 अप्रैल 2022 से लेकर 18 मई 2022 तक चलेगा।
Reet 2022: क्या है आवेदन की योग्यता ?
रीट की परीक्षा दो लेवल में होती है,लेवल 1 में प्राथमिक अध्यापकों के लिए जबकि लेवल 2 में जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों के लिए पात्रता परीक्षा होती है। जिसमे लेवल 1 के अभ्यर्थियों के पास माध्यमिक में 50% से अधिक नंबर के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए,इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएसटीसी, जेबीटी, डी एल एड जैसी दो साल का डिप्लोमा रहना भी आवश्यक है। वहीं लेवल 2 के अभ्यर्थियों के पास 50% से अधिक नंबर स्नातक में और बीएड अथवा बी एल एड की डिग्री रहना आवश्यक है। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 550 रुपए तथा दोनो पेपर के लिए 750 रुपए रखा गया है। रीट 2021 के लेवल 2 पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले का आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है।
Reet 2022 : कब तक होगी? परीक्षा
रीट 2022 की परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को राजस्थान में होनी है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में लेवल 2 की परीक्षा तथापि द्वितीय पाली में लेवल 1 की परीक्षा होनी है। रीट 2022 की परीक्षा 300 अंकों की होंगी,प्रत्येक गलत जवाब पर 0.33 अंक काटे जायेंगे।