T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में बस अब 10 दिन ही शेष है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अब रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम के रवाना होने से पहले की तस्वीर को भारतीय टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक तस्वीर शेयर की गई है।
भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल 14 खिलाड़ी एक साथ रवाना हुए जबकि वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम में भी केवल 14 खिलाड़ी ही दिखाई दे रहे है।
आपको बता दे तस्वीर एक तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ी खड़े है,जबकि दूसरी ओर कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ खड़ा है। भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है। आपको बता दे भारतीय टीम पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने टी20 में बेहतर प्रदर्शन किया है। एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुई हार,जिसका किसी को अनुमान भी न था। उसके बाद टीम इंडिया एक बार फिर पटरी पर लौटी और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दो प्रबल टीमों को घरेलू सीरीज में हरा दिया। अब भारतीय टीम एक नए माइंडसेट से टी20 विश्व कप में उतरना चाहेगी।
T20 World Cup 2022 : अब तक के टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा है,भारतीय टीम का प्रदर्शन
अगर टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करे तो 15 सालों के भीतर अब तक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप हुआ है। जिसमे भारतीय टीम ने पहले सत्र में ही चैंपियन खिताब उठाया था। 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लहेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। उसके बाद भारतीय टीम अब तक अपने दूसरे खिताब की तलाश कर रही है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारतीय टीम कोई भी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम नही कर पाई है। आपको बता दे 2009 टी20 वर्ल्ड कप, 2010 टी20 वर्ल्ड कप,2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर 8 से बाहर हो गई थी। जिसके बाद 2014 में बांग्लादेश में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय टीम बड़ी आशाओं के साथ अपने घर में वर्ल्ड को खेल रही थी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर बड़ी ही आसानी से पूरा कर लिया लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मुंबई के उसी वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल में हार कर टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा,जहां पर कभी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप उठाया था। 2016 के बाद टी20 वर्ल्ड का आयोजन सीधे 2021 में हुआ। जहां पर भारतीय टीम शुरती चरण के पहले दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर लगभग बाहर हो गई। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान,स्कॉटलैंड,नामीबिया को करारी शिकस्त दी थी लेकिन भारत का सत्र सुपर 12 में ही सिमट गया।
अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सबसे बड़ी प्रबल दावेदार है। भारत की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एशिया कप से भारतीय टीम की गेंदबाजी खासतौर पर डेथ ओवर की गेंदबाजी समस्या बनी हुई है। भारतीय टीम इस समस्या से उबर कर बाहर आना चाहेगी।
T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रिषभ पंत (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या,दीपक हुड्डा,अक्षर पटेल,रविचंद्रन अश्विन,हर्षल पटेल,भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल
स्टैंडबाई – मोहम्मद शमी,दीपक चाहर,श्रेयस अय्यर,रवि बिश्नोई
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद अभी एक गेंदबाज का चयन होना बाकी है। यदि स्टैंडबाई मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाता है,तो फिर एक स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप कोई गेंदबाज भी भारतीय टीम के साथ शामिल हो सकता है। फिलहाल भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में शामिल 14 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए है।