Site icon भारत प्रहरी

UP PANCHAYAT CHUNAV: पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारिया हुई तेज,प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को कराना होगा कोविड – 19 जांच

पंचायत चुनाव

UP PANCHAYAT CHUNAV :यूपी पंचायत चुनाव अब संपन्न होने वाला है और इसे देखते हुए,जिन जिलों में चुनाव हो चुके है वहां पर प्रशासन मतगणना की तयारियों में जुट गया है। आप को बता दें की उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न होने है,जिनमे से तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है। अब केवल अंतिम चरण के मतदान होने है, जो 29 अप्रैल को सम्पन्न होंगे। पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को होनी है। इसीलिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

यूपी पंचायत चुनाव के मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशी और एजेंट दोनो को ही कोविड -19 जांच करानी होगी,रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हे अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। रिपोर्ट 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा।

UP PANCHAYAT CHUNAV :प्रत्याशियों के एजेंट का पास 29 अप्रैल से बनाया जायेगा

इस दौरान मतगणना में शामिल होने वाले एजेंटो का पास 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से ब्लॉक पर दिया जाएगा। एक प्रत्याशी के लिए एक ही एजेंट प्रवेश कर सकता है। मतगणना में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। किसी को भी मतगणना स्थल पर बिना मास्क प्रवेश करने नही दिया जाएगा।

बहरहाल आपको बता दें की इस पंचायत चुनाव में लगभग 15000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। जिन जिलों में चुनाव हो चुके है,वहां पर पान की दुकान से लेकर चौपाल तक लोगो के मन में यही चर्चा है,की चुनाव में विजय किसकी है? किसी गांव में चुनाव के परिणाम आने से पूर्व ही लोग परिणाम साफ बता रहे है,तो कहीं – कहीं लड़ाई पेंचीदा बताई जा रही है। इस दौरान सभी लोग अपने – अपने प्रत्याशियों को विजेता घोषित जरूर कर रहे है,लेकिन विजेता कौन होगा? यह तो परिणाम आने के पश्चात ही पता चलेगा।

Exit mobile version