Vinay Kumar Panchal : ज़िंदगी यू टर्न के दूसरे सीजन में काम करने वाले अभिनेता विनय कुमार पांचाल कहते हैं कि “यदि आपको सफल बनना है, तो सदैव आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना होगा।” आइए पढ़ते हैं विनय कुमार पांचाल (Vinay Kumar Panchal) से खास बातचीत के संपादित अंश।

कौन हैं विनय कुमार पांचाल (Vinay Kumar Panchal)?

विनय कुमार पांचाल (Vinay Kumar Panchal) एक 25 वर्षीय अभिनेता हैं, जो नई दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम श्री राजकुमार पांचाल है तथा इनकी माता का नाम श्रीमती उषा पांचाल है। विनय कुमार ने बीएससी मास कम्युनिकेशन इन जर्नलिज्म एंड एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की है। इसके साथ ही इन्होंने फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है।

विनय कुमार ने अभिनय में श्रीराम सेंटर से डिप्लोमा प्राप्त किया है। इन्होंने धारावाहिक तू सूरज मैं सांझ पियाजी, बड़ो बहू, प्यार का पापड़, सावित्री देवी, इश्कबाज़, साईं बाबा जैसे धारावाहिकों में काम किया है। इसके अतिरिक्त इन्होंने वेब सीरीज द ऑफिस और टीवी सीरीज जिंदगी यू टर्न के दूसरे सीजन में भी काम किया है। विनय कुमार ने यह है आशिकी और ये उन दिनों की बात है जैसे शोज़ में भी काम किया है। इसके अलावा इन्होंने कई एड फिल्म और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है।

आपने एक्टिंग को क्यों चुना?

मैं एक जर्नलिज्म का छात्र रह चुका हूं और इसी कारण से मैं एक्टिंग के प्रति आकर्षित रहता था। आखिरकार मैंने दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया और श्रीराम सेंटर से थिएटर भी किया। श्रीराम सेंटर में प्राप्त ज्ञान और अनुभव ही मेरे एक्टिंग करियर में आने का कारण बना।

आप आगे कहां काम करना चाहते हैं?

मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं और इसी उद्देश्य से प्रयास कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम करना नहीं है। मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं कि मुझे कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिले।

अभी तक आपको कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा?

विनय कुमार पांचाल (Vinay Kumar Panchal) ने कहा, “समस्याएं तो सभी के साथ रहती हैं और मेरे साथ भी रही हैं। जब मैं मुंबई एक्टिंग करने के लिए आया, तो मुझे इस शहर के बारे में कुछ भी पता नहीं था। न यहां के रास्तों की जानकारी थी और न ही यह पता था कि ऑडिशन कहां होते हैं। धीरे-धीरे सभी चीजों के बारे में जानकारी मिली और मैं काम की तरफ बढ़ता गया। जो भी समस्याएं आईं, उनका मैंने डटकर सामना किया और शांति से उन्हें सुलझाया।”

COVID-19 का आपके करियर पर क्या प्रभाव पड़ा?

COVID-19 का मेरे करियर पर खास प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन मेरे जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस दौरान मुझे खुद को जानने और समझने का समय मिला। मैंने गीता पढ़ी, महाभारत देखी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *