Samrat
Samrat

Samrat : धारावाहिक ‘दिल ये जिद्दी है’ से लोगों की नज़रों में आने वाले अभिनेता सम्राट, जिन्हें लोग अमन के नाम से भी जानते हैं, का कहना है—
“परेशानियों से घबराकर नहीं, बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए। परेशानियों को हराकर ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।”

आइए पढ़ते हैं अभिनेता सम्राट से भारत प्रहरी के साथ हुई बातचीत के संपादित अंश—

कौन हैं सम्राट (Samrat)?

सम्राट (Samrat) एक अभिनेता और मॉडल हैं। उनकी उम्र 22 वर्ष है। उनका जन्म दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुआ और उनका बचपन भी वहीं बीता। सम्राट को लोग अमन के नाम से भी जानते हैं। उनके पिता श्री सत्य नारायण मोदी एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं।

सम्राट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दिल्ली स्थित मंज़िल थिएटर ग्रुप से की। इसके बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया। अब तक वह धारावाहिक ‘गठबंधन’, ‘दिल ये जिद्दी है’ और ‘निमकी विधायक’ जैसे चर्चित टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं। वह खुद को एक बड़े अभिनेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

अभी तक आपके काम का अनुभव कैसा रहा है?

यदि अभिनय के अनुभव की बात करूँ तो मैंने साल 2017 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिसंबर 2018 में मैं मुंबई आया और ऑडिशन देने लगा। पहले ऑडिशन में ही कास्टिंग डायरेक्टर समझ गए थे कि मैं नया हूँ।

शुरुआत में कई जगह ऑडिशन दिए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर लगभग छह महीने बाद मुझे पहला काम मिला। मेरा पहला टीवी शो कलर्स चैनल का ‘गठबंधन’ था। हालांकि इसमें मुझे बहुत बड़ा रोल नहीं मिला, लेकिन इसके बाद जी टीवी के ‘दिल ये जिद्दी है’ में कॉलेज बॉय का किरदार निभाने का मौका मिला। इस शो ने मेरी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मुझे काफी अच्छा अनुभव दिया।

आपने एक्टिंग को ही करियर क्यों चुना?

मैं दिल्ली में इंजीनियरिंग कर रहा था, लेकिन धीरे-धीरे मुझे महसूस हुआ कि इंजीनियरिंग मेरे लिए नहीं है। इसके बाद मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। जब मेरी बॉडी अच्छी हो गई तो मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग या मॉडलिंग में जाना चाहिए।

मुझे ऐसा काम करना था जिसमें लोग मेरे काम की तारीफ करें और तालियाँ बजाएँ। इसलिए मैंने इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग और मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया।

आगे आप किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं?

मैंने अभी तक कोई एंड पॉइंट तय नहीं किया है। मेरा पहला लक्ष्य टेलीविजन में लीड रोल करना है। साथ ही मैं वेब सीरीज़ और फिल्मों में भी काम करना चाहता हूँ। एक्टिंग में सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है और मैं हमेशा सीखते रहना चाहता हूँ।

अब तक किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

इस फील्ड में सबसे बड़ी समस्या परिवार को मनाना होती है। इसके अलावा मुंबई आकर पहचान बनाना भी बेहद मुश्किल होता है, खासकर जब इंडस्ट्री में आपका कोई गॉडफादर न हो।

ऑडिशन में रिजेक्शन मिलना, लोगों की आलोचना सुनना—यह सब इस सफर का हिस्सा है। लेकिन मैं मानता हूँ कि आलोचना से ही हम अपनी कमियों को पहचानते हैं और सुधार करते हैं।

अपने रास्ते की बाधाओं को कैसे पार किया?

परिवार को मनाना मुश्किल था, लेकिन मेरे पहले थिएटर परफॉर्मेंस को देखने के बाद वे मान गए। इसके बाद मैंने अपनी कमियों पर काम किया, खुद को बेहतर बनाया और कास्टिंग डायरेक्टर्स की अपेक्षाओं को समझा। साल 2019 में मुझे अच्छे काम मिलने शुरू हो गए।

अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?

मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहूँगा कि आज मैं जहाँ हूँ, वहाँ तक पहुँचने में उस व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। मेरी ताकत और मजबूती वहीं से आती है।

COVID-19 का आपके करियर पर क्या असर पड़ा?

2019 में मेरे करियर की प्लानिंग शुरू हुई थी और 2020 में टेक-ऑफ होना था, लेकिन कोरोना के कारण सब कुछ रुक गया। फिर भी मुझे उम्मीद है कि हालात जल्द सुधरेंगे और मुझे अच्छे अवसर मिलेंगे।

आपका रोल मॉडल कौन है?

मैं ऋतिक रोशन को अपना रोल मॉडल मानता हूँ। उनकी बॉडी, एक्टिंग और डांस मुझे बेहद पसंद है। इसके अलावा वरुण धवन भी मेरे रोल मॉडल हैं।

परिवार का सपोर्ट कैसा रहा?

शुरुआत में परिवार से आलोचना मिली, लेकिन बाद में उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। खासतौर पर मेरे पिता ने हर तरह से मेरा साथ दिया—चाहे वह आर्थिक मदद हो या भावनात्मक।

दोस्तों का सहयोग कैसा रहा?

मेरे दोस्तों ने हमेशा मेरा साथ दिया। स्कूल के दोस्त चेतन, गितांशी, कौशल और आशुतोष बचपन से मेरे साथ हैं और आगे भी सपोर्ट करते रहेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *