Ajay Mishra : धारावाहिक “महाभारत” में संजय का किरदार निभा चुके अभिनेता अजय मिश्रा कहते हैं कि किसी भी काम में सफलता पाने के लिए परिवार का साथ होना बेहद ज़रूरी है। यदि परिवार का सहयोग न मिले, तो सफलता की राह बहुत कठिन हो जाती है। आइए पढ़ते हैं लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ के मशहूर अभिनेता अजय मिश्रा (Ajay Mishra) से हुई बातचीत के संपादित अंश।
कौन हैं अजय मिश्रा (Ajay Mishra)?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) एक अभिनेता हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम श्री राधेश्याम मिश्रा और माता का नाम श्रीमती रमा मिश्रा है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने लखनऊ स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी से नाट्य में डिप्लोमा प्राप्त किया और इसके बाद सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट से भी अभिनय का प्रशिक्षण लिया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया।
उन्होंने धारावाहिक महाभारत और सूर्यपुत्र कर्ण में संजय का किरदार निभाया। इसके अलावा वह राम सिया के लव-कुश में विभीषण, बाल कृष्ण में नंद बाबा और फिल्म “यहां सभी ज्ञानी हैं” में राघव के किरदार में नजर आ चुके हैं।
आपने अपने करियर के लिए अभिनय को ही क्यों चुना?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि रही है। उन्हें शुरू से ही यह महसूस होने लगा था कि वह अन्य क्षेत्रों की तुलना में अभिनय में बेहतर कर सकते हैं।
उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में जाने के लिए पूरी तैयारी की, प्रशिक्षण लिया और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें अच्छे अवसर मिलने शुरू हुए। उनका मानना है कि अभिनय के अलावा किसी और काम में वह उतनी रुचि नहीं ले पाते।
अब तक आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) बताते हैं कि उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती उनके पहले धारावाहिक महाभारत के दौरान आई, जब उन्हें लंबे-लंबे संवाद याद करने में कठिनाई होती थी।
इस समस्या को दूर करने के लिए वह शूटिंग खत्म होने के बाद अन्य कलाकारों के संवाद भी याद किया करते थे, जिससे उनका अभ्यास बेहतर होता गया और धीरे-धीरे यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई।
काम को लेकर उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें शुरुआत में ही स्वस्तिक प्रोडक्शन का सहयोग मिला। वह मानते हैं कि स्वस्तिक परिवार और सिद्धार्थ कुमार तिवारी का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
आप आगे किस तरह का काम करना चाहते हैं?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) कहते हैं कि हर अभिनेता का सपना फिल्मों में काम करने का होता है और यही सपना उनका भी है। वह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करना चाहते हैं। हालांकि यदि उन्हें टीवी सीरियल में भी अच्छा और मजबूत किरदार मिलता है, तो वह उसे भी ज़रूर स्वीकार करेंगे।
आपकी पत्नी का आपको कितना सहयोग मिला?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) बताते हैं कि उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा हमेशा उन्हें उनके काम के लिए प्रेरित करती रहती हैं। उनकी शादी 31 जनवरी 2019 को हुई थी। उनकी पत्नी एक शिक्षिका हैं और शादी के बाद से अब तक उन्हें लगातार पूरा सहयोग देती आ रही हैं।
COVID-19 का आपके करियर पर क्या असर पड़ा?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के अनुसार कोविड-19 महामारी का असर सिर्फ उनके करियर पर ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ा है। इस कठिन समय ने उन्हें जीवन को अलग नजरिए से देखने की सीख दी। वह मानते हैं कि इस दौर ने सभी को आध्यात्मिकता की ओर मोड़ा और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में ठहरकर सोचने का मौका दिया।
आपके रोल मॉडल कौन हैं?
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) बताते हैं कि उनके रोल मॉडल उनके पिता श्री राधेश्याम मिश्रा और उनके बड़े भाई श्री विजय मिश्रा हैं। उन्होंने दोनों को संघर्ष करते हुए देखा है। उनका कहना है कि इन दोनों के सहयोग और प्रेरणा के बिना वह आज जहां हैं, वहां तक कभी नहीं पहुंच पाते।
