Archana Gautam : साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया और मिस कॉस्मो यूनिवर्स की रनर-अप रहीं अर्चना गौतम कहती हैं कि, “यदि आपके अंदर काम करने का जज्बा है, कुछ कर दिखाने का जुनून है, तो आप एक दिन अवश्य कामयाब बनेंगे।” आइए पढ़ते हैं अर्चना गौतम और भारत प्रहरी के साथ बातचीत के संपादित अंश।
कौन हैं अर्चना गौतम (Archana Gautam)?

अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था। अर्चना गौतम आईआईपीएम कॉलेज की मास मीडिया स्टूडेंट भी रही हैं तथा उन्होंने रियल एस्टेट में नौकरी भी की है। लेकिन समय उन्हें एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री बनने की ओर ले जा रहा था। जिस कंपनी में अर्चना गौतम काम कर रही थीं, वह बंद हो गई और वह घर आ गईं।
इसके बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने मेरठ में सबसे पहले “सेल्स का बाज़ीगर” नामक शो के लिए ऑडिशन दिया, जहां उनकी मुलाकात एक प्रतिष्ठित अभिनेता से हुई। उस अभिनेता ने अर्चना गौतम को एक्टिंग करने की प्रेरणा दी और मुंबई आने का न्योता भी दिया। अभिनेता के बुलावे पर अर्चना गौतम अपने पिता और भाई के साथ मुंबई पहुंचीं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तब भी अर्चना गौतम ने हार नहीं मानी। उनके अंदर एक्टिंग करने का जुनून था। पिता की गैरमौजूदगी में मां के सहयोग से अर्चना गौतम मुंबई रवाना हो गईं। उनकी मां ने गहने गिरवी रखकर उन्हें मुंबई भेजा। अर्चना गौतम सिर्फ 33,000 रुपये लेकर मुंबई आई थीं।
मुंबई पहुंचने के बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) अंधेरी में एक पीजी में 6,000 रुपये मासिक किराए पर रहने लगीं। इसके बाद एकता कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बने धारावाहिक ‘बुद्धा’ के लिए उनका चयन हुआ और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई।
अर्चना गौतम (Archana Gautam) साल 2014 में मिस यूपी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में साइड रोल भी निभाया है। अर्चना गौतम ने ‘बारात कंपनी’, ‘हसीना पार्कर’, ‘वाराणसी जंक्शन’, ‘आईपीएल’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘बुद्धा’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘अकबर बीरबल’, ‘कुबूल है’, ‘जोधा अकबर’ समेत कई धारावाहिकों में भी काम किया है। वर्तमान में अर्चना गौतम कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं और उनका सपना बॉलीवुड में एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के तौर पर स्थापित होना है।
अब तक आपके करियर का अनुभव कैसा रहा?

मेरा अनुभव अभी तक अच्छा रहा है। मैं यह नहीं कह रही कि मैं कभी असफल नहीं हुई, लेकिन मुझे सकारात्मकता ज्यादा मिली है। जिस दिन मैंने मुंबई में कदम रखा, उसी के अगले दिन मुझे काम मिल गया और मैं शूट पर चली गई। इससे बेहतर अनुभव और कुछ नहीं हो सकता।
आपने मास मीडिया छोड़कर एक्टिंग क्यों चुनी?
मैंने एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में इंटर्नशिप की थी, जहां बहुत कम सैलरी मिलती थी और धूप में गांव-गांव भेजा जाता था। मैं लगातार काली होती जा रही थी और मुझे यह पसंद नहीं था। इसके बाद मुझे एक बड़े अभिनेता से प्रेरणा मिली और मैंने एक्टिंग को चुना।
एक्टिंग के लिए परिवार को कैसे मनाया?
मैं मेरठ जैसे छोटे शहर से हूं, जहां लोगों की सोच सीमित होती है। मुझे परिवार से संघर्ष करना पड़ा। पिता की गैरमौजूदगी में घर छोड़कर मुंबई आई, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक होता चला गया।
आगे कहां काम करना चाहती हैं?

मैं चार हिंदी फिल्में कर चुकी हूं, जिनमें सेकेंड लीड और लीड रोल शामिल हैं। फिलहाल मेरा पूरा फोकस साउथ की फिल्मों पर है। मुझे लगता है कि साउथ में सफलता मिलने के बाद बॉलीवुड में मजबूत एंट्री होती है।
अब तक किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
मुझे कई गलत लोगों का सामना करना पड़ा। बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने बड़े सपने दिखाए, लेकिन कभी पूरे नहीं किए। कई बार मैं बहुत टूटी, लेकिन मैंने नकारात्मकता से बाहर निकलकर अपने काम पर फोकस किया।
इन समस्याओं में सबसे बड़ा सहारा कौन रहा?
मेरी मां। मैंने हर छोटी-बड़ी बात उनसे साझा की। वह हर मुश्किल और खुशी में मेरे साथ खड़ी रहीं।
COVID-19 का आपके करियर पर क्या असर पड़ा?
इस महामारी का मेरे करियर पर बहुत गहरा असर पड़ा। लॉकडाउन में समझ नहीं आ रहा था क्या करूं। मुंबई जैसे शहर में किराया बहुत ज्यादा होता है। अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और काम भी शुरू हो गया है।
आपका रोल मॉडल कौन है?
मेरा रोल मॉडल प्रियंका चोपड़ा हैं, क्योंकि वह भी छोटे शहर से आई हैं और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मेरा लक्ष्य भी उन्हीं की तरह आगे बढ़ना है।
