Bhawanigarh : उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के विकास खंड उरुवा बाजार की ग्राम पंचायत भवानीगढ़ (Bhawanigarh) के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने शपथ ग्रहण के पश्चात कहा कि वह ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आइए पढ़ते हैं भारत प्रहरी द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सर्वेक्षण के दौरान उनसे हुई बातचीत के संपादित अंश।
जनता का आभार और निष्पक्ष कार्य का संकल्प
ग्रामीण सर्वेक्षण के दौरान बातचीत करते हुए ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने सबसे पहले ग्राम सभा भवानीगढ़ (Bhawanigarh) की जनता का आभार व्यक्त किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, वह उस जनादेश का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे।
ग्राम सभा के चौमुखी विकास की योजना
ग्राम प्रधान बृजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम सभा (Bhawanigarh) में चौमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अंतर्गत नियमित रूप से विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, गांव की सड़कों और नालियों को दुरुस्त रखा जाएगा तथा बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने की भी पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
स्वच्छता और सरकारी योजनाएं
ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा (Bhawanigarh) को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान को जमीन पर उतारने के लिए ग्राम पंचायत पूरी तरह सक्रिय रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए।
लोकतंत्र की जीत और धनबल पर प्रहार
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल और निशांत तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा की जनता ने उनके पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी थे, जो धनबल के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते थे।
लेकिन जनता ने अपने विवेक का प्रयोग किया और ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया। यदि कोई प्रत्याशी पैसे के बल पर चुनाव जीतता, तो गांव का विकास संभव नहीं होता।
कोरोना काल में प्राथमिकताएं
ग्राम प्रधान (Bhawanigarh) के समर्थक उत्कर्ष त्रिपाठी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अनिकेत त्रिपाठी और विकास ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान वह ग्राम सभा की जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद ग्राम सभा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
