Site icon भारत प्रहरी

लोगो में तेजी से लोकप्रिय हो रहे है,दिल्ली के अभिनेता सम्राट के साथ बातचीत के संपादित अंश

अभिनेता सम्राट

अभिनेता सम्राट के साथ बातचीत के अंश

अभिनेता सम्राट के साथ बातचीत, धारावाहिक ‘ दिल यह जिद्दी है ‘ से लोगो की नज़रों में आने वाले सम्राट जिन्हें लोग सम्राट के नाम से भी जानते है। वह कहते है कि ” परेशानियों से घबराकर नहीं बल्कि परेशानियों का डटकर हमे सामना करना चाहिए,हम परेशानियों को हराकर ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।” आइए पढ़ते है उनसे और भारत प्रहरी से बातचीत के संपादित अंश

कौन है सम्राट ?

सम्राट एक अभिनेता और मॉडल है। जो 22 वर्ष के है। अमन का जन्म दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुआ था। उनका सारा बचपन दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ही बीता सम्राट को लोग अमन के नाम से भी जानते है। अमन के पिता सत्य नारायण मोदी एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट का काम करते है। अमन ने अपने अभिनय कि शुरुआत दिल्ली स्थित मंजिल थियेटर ग्रुप से की थी। इसके बाद अमन ने मुंबई की तरफ रुख किया। उन्होंने ने अब तक धारावाहिक “गठबंधन” और “दिल यह जिद्दी है ” , “निमकी विधायक” जैसे बड़े धारावाहिकों में काम किया है। सम्राट अपने आप को एक बड़े अभिनेता के तौर पर प्रतिस्थापित करना। चाहते है।

अभी तक आपका अपने काम के प्रति कैसा अनुभव रहा है?

मैं यदि एक्टिंग के पीछे अनुभव की बात करूं तो साल 2017 में मैंने अपना एक्टिंग कैरियर थियेटर जैसे प्लेटफार्म पर शुरू किया था और मै साल 2018 के दिसंबर में मुंबई आया था। फिर मैंने ऑडिशन देना शुरू किया,जब मैं अपना पहला ऑडिशन दे रहा था तो वहां पर बैठे कास्टिंग डायरेक्टर को पता चल गया कि में अपना पहला ऑडिशन दे रहा हू। क्योंकि मुझे ऑडिशन देने का अनुभव नहीं था फिर मैं बहुत सा कास्टिंग डायरेक्टर को मिला उन्होंने मुझे अपना ऑडिशन मेल करने की लिए कहां पर वाहन से कोई रिस्पॉन्स मुझे नहीं मिला। मैं हर रोज इसी एक्साइटमेंट से ऑडिशन देता रहा। अंततः मुझे छ माह बाद पहला काम मिल ही गया। अपने पहले काम को लेकर मेरी एक्साइटमेंट बहुत थी कि में कैमरे के सामने वर्क कर रहा हूं। मेरा वह पहला शो कलर्स को धारावाहिक “गठबंधन” था। यह मेरा पहला वर्क था लेकिन मुझे इस धारावाहिक में कुछ खास काम नहीं मिला। फिर मुझे जी टीवी पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक “दिल यह जिद्दी है” में काम मिला यह मेरा दूसरा काम था। मुझे इस धारावाहिक में कॉलेज ब्वाय का रोल मिला था। यह शो मेरी एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरा मै जैसा चाह रहता वैसा एक्सपीरियंस इस शो में मिला की मेरे लिए कोई बंदा खड़ा हो कोई एक मेरा मेकअप कर रहा हो और कोई मुझे पानी दे। यह सब कुछ मैंने अपने दूसरे शो में ही पा लिया।

आपने अपने कैरियर के लिए एक्टिंग को क्यों चुना?

मैं दिल्ली में इंजीनियरिंग कर रहा था। मुझे इंजीनियर बनना था पर धीरे – धीरे मुझे एहसास हुआ की इंजीनियरिंग मेरे लिए नहीं है। फिर मै बॉडी बिल्डर बनने का शौक चढ़ा । मैं अपने हेल्थ पर फोकस करने लगा। जब मेरी बॉडी ठीक हो गई तो में अच्छा दिखने लगा। मुझे लगा कि मुझे एक्टर या फिर मॉडल होना चाहिए और इंजीनियरिंग में कोई स्कोप नहीं लगा। जिसके बाद मैंने इंजीनियरिंग छोड़ दिया। मुझे ऐसा काम करना था जिसमें लोग मेरे काम के लिए तली बजाए। मेरे काम को समझे मुझे कैमरे पर हमेशा से अच्छा काम करके लोगो से वाहवाहियां लूटना था। इसलिए मैंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाया।

आप आगे कहां काम करना चाहते है?

मैंने अभी तक कोई एंड पॉइंट नहीं चुना है,मेरी लाइफ में चेक पॉइंट तो है,लेकिन एंड पॉइंट नहीं है। हां यह जरूर कहना चाहूंगा कि में पहले टेलीविजन में लीड करना चाहता हूं। मैं वेब सीरीज में भी काम करना चाहता हूं। मैं यह भी कहूंगा की मुझे मूवी भी मिल जाए पर यह बाद ने मेरा पहला टारगेट टीवी सीरियल में काम करना है। बाकी तो एक्टिंग से जीवन पर्यन्त सीखना ही है और मैं हमेशा सीखता रहूंगा।

आपको अब तक कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है?

सबसे पहले तो एक्टिंग जैसी फील्ड में काम करने के लिए अपने फैमिली को मनाना बड़ा कठिन काम है। मैंने किसी तरह से यह काम तो कर दिया। फिर जब आप मुंबई आते है तो आपको लोगों के बीच पहचान बनाना भी कठिन काम है। क्योंकि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंधित हूं। ऐसे में हमारा कोई गॉड फादर ये फिर लिंक इस इंडस्ट्रीज में नहीं है। हमे बहुत सारी समस्याओं का सामना काम पाने के लिए करना पड़ता है। उसके बाद इन सब समस्याओं के बाद हमे जब ऑडिशन में रिजेक्शन मिलते है। हमे बुराइयों का सामना करना पड़ता है यह सभी समस्याएं भी बड़ी है। की तुम इस रोल के लिए फिट नहीं हो, तुम छोटे हो ऐसी बहुत सी समस्या है। लेकिन मुझे अपनी बुराई सामने पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं क्योंकि जब कोई हमारे बुराइयों को बताता है। तभी हम अपनी कमियों को जान सकते है और दूर करने का उपाय कर सकते है। मै मेरी आलोचना करने वालो को हमेशा थैंक्यू ही बोलता हू।

आपने अपने रास्ते में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं को कैसे दूर किया?

देखिए फैमिली को मनाना कठिन कार्य है लेकिन वह अंतिम में मां ही जाते है। भले ही वह बोलते है तेरे पास दो साल है या तीन साल मेरे केस में मेरी फैमिली मेरे पहले थियेटर परफॉर्मेंस को देखने के बाद ही मान गई। फिर आपको कास्टिंग डायरेक्टर को मनाना बहुत कठिन काम है कि मैं ऐसा क्या करूं की कास्टिंग डायरेक्टर को लगे कि इस बैंड में यह प्लस प्वाइंट है। इस इस रोल के लिए कास्ट करना चाहिए। फिर मैंने इस सभी चीजों को ऑब्जर्व किया अपनी सभी कमियों को दूर किया और अब मुझे अच्छे काम मिल रहे है। खास कर मुझे साल 2019 में बहुत सारे अच्छे काम मिले।

अपने रीलेशनशिप के बारे में कुछ बताना चाहेंगे।

मैं उसका नाम तो नहीं लेना चाहूंगा लेकिन उसके बारे में जरूर कुछ कहना चाहूंगा ,आज  मैं जहां हूं और आगे भी जहां तक पहुंच पाऊंगा इन सबके पीछे – पीछे उसका भी बहुत बड़ा हाथ है। उसी की वजह से में यहां तक पहुंच पाया हूं। मेरी मजबूती और ताकत वहीं है।

आपके कैरियर पर COVID-19 का क्या प्रभाव पड़ा?

बस में यही कहना चाहूंगा कि मेरे कैरियर की प्लाने 2019 में स्टार्ट होकर 2020 में टेक ऑफ करने वाली थी लेकिन वह टेक ऑफ होने से पहले ही क्रैश हो गई लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि 2020 के अंत तक सब ठीक हो जाएगा और मुझे बड़ा काम तो मिल जाए।

आपका रोल मॉडल कौन है?

मैं अपना रोल मॉडल ऋतिक रोशन को मानता हूं। क्योंकि मुझे उनकी बॉडी,एक्टिंग,डांस स्टेप्स सब कुछ अच्छा लगता है। इसके बाद मैं वरुण धवन को भी अपना रोल मॉडल मानता हूं दोनों में कुछ चीजों को लेकर समानता है। इसलिए दोनों ही मेरे रोल मॉडल है।

आपके कैरियर के पीछे फैमिली का कैसा सपोर्ट रहा है?

सबसे पहले जब मैंने एक्टिंग कहने के लिए परीवालर के सामने प्रस्ताव रखा तो मुझे पहले परिवार से आलोचना ही झेलनी पड़ी लेकिन मेरे परिवार ने मुझे अंततः सपोर्ट ही किया। इसमें मेरे पापा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया मम्मी तो कभी – कभी कह देती थी कि यह सब छोड़ दे। इसमें तेरा टाइम ही बर्बाद हो रहा है लेकिन पापा ने मुझे पैसों से लेकर हर प्रकार का सपोर्ट मुझे दिया है।

आपके दोस्तों से आपकी किस प्रकार सहायता कि?

मेरे दोस्तों ने भी मेरी बहुत सहायता किया है। उनसे मुझे शुरुआत से ही किसी भी प्रकार का आलोचना नहीं झेलना पड़ा। उन्होंने अब तक मेरी सहायता कि और अपने मुझे उम्मीद है वह आगे भी करेंगे। इनमे मेरे कुछ स्कूल के फ्रैंड है जैसे चेतन,गितांशी,कौशल,आशुतोष यह सब बचपन से ही मेरा साथ देते रहे है और आगे भी मुझे सपोर्ट करेंगे।

Exit mobile version