गोरखपुर की उभरती हुई अभिनेत्री नेहा भास्कर के साथ बातचीत के अंश
गोरखपुर की उभरती हुई अभिनेत्री नेहा भास्कर के साथ बातचीत के अंश

गोरखपुर की उभरती हुई अभिनेत्री नेहा भास्कर के साथ बातचीत के अंश, भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना – 3 से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा भास्कर  बताती है,की “जब तक आपका अपने काम पर समर्पण नहीं होगा तब तक आप सफल नहीं बन सकते।यदि आपको सफलता चाहिए तो आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना पड़ेगा”पढ़िए नेहा भास्कर और भारत प्रहरी के साक्षात्कार के संपादित अंश

कौन है?नेहा भास्कर

नेहा भास्कर एक अभिनेत्री है, जो 22 वर्ष की है। नेहा भास्कर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्रांत में हुआ था। इन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत गोरखपुर के ही  स्थानीय रंगमंचीय संस्थान अभियान ग्रुप ऑफ थियेटर से किया था। जहां पर उन्हें गुरु श्रीनारायण पांडेय का सानिध्य मिला। नेहा भास्कर ने अभिनय और रंगमंच से संबंधित शुरुआती ज्ञान श्रीनारायण पांडेय द्वारा प्राप्त किया। नेहा ने अभियान ग्रुप ऑफ थियेटर के द्वारा आयोजित होने वाले तीन  गेस्ट फैकल्टी रंगमंचीय कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया। उन्होंने साल 2016 में भारतेन्दु नाट्य अकादेमी से डिप्लोमा निर्देशक शैलेन्द्र तिवारी ,साल 2017 में मप्र नाट्य विद्यालय से डिप्लोमा निर्देशक पीयूष वर्मा,साल 2018 में छाऊ नृत्य और भारतीय शास्त्रीय नाट्य शैली के निर्देशक श्री भूमिकेश्वर सिंह के निर्देशन में कार्य किया। इसके बाद इन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल की तरफ रुख किया और साल 2018 में अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु वह मुंबई आई। उन्होंने अब तक भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना – 3 , कुछ टीवी सीरियल के स्पेशल एपिसोड और कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया है। उनका मकसद एक बड़ी टीवी अभिनेत्री के रूप में अपने – आप को प्रतिस्थापित करना है।

अपने काम के प्रति अब तक आपका कैसा अनुभव रहा?

अभी मुझे केवल दो साल हुए मुंबई आए कुछ खास अनुभव नहीं रहा है। वैसे तो मैं काम कर रही हू लेकिन जैसी चाहत है अभी तक वैसा कोई भी काम मुझे नहीं मिला। जब मैं गोरखपुर में थी,तब मुझे लगा मैं मुंबई आकर ऑडिशन दूंगी और मुझे काम मिल जाएगा। मैं कैसे भी कर के ऑडिशन पास करके काम जरूर ले लूंगी,लेकिन इस चीज को फेस कर पाना बहुत मुश्किल होता है। यहां मुंबई हमारा कोई गॉड फादर नहीं है,जो भी करना है,हमे खुद करना होगा।अपने रास्ते हमे यहां पर खुद बनाने पड़ेंगे। मैं ऐसा करने कि कोशिश भी कर रही हूं। अब तक जो भी किया है अपनी मेहनत के दम पर किया है। मुश्किलें तो बहुत आ रही है लेकिन उसे हटाकर मैं अपना काम जारी रखने का प्रयास कर रही हूं।

आपने अपने लिए अभिनय को कैरियर के रूप में क्यों चुना?

बचपन से ही मुझमें एक्टिंग और डांस का कीड़ा भरा हुआ था। बचपन से मुझे टीवी में आने का खुमार चढ़ने लगा। मै कभी भी डॉक्टर,इंजीनियर या फिर टीचर नहीं बनना चाहती थी।मुझे बहुत बड़ी प्रसिद्धि चाहिए थी इसलिए मैंने अभिनय को चुना। अभिनय मेरा कभी पैशन नहीं रहा है। मैंने बस नॉर्मल पैसे और प्रसिद्धि कमाने के लिए इस फील्ड को चुना।

आपके के एक्टिंग कैरियर की शुरुआत कैसे हुई थी?

वैसे तो मुझे बचपन से ही एक एक्टर बनना था लेकिन शुरुआत कहां से करें? यह मुझे समझ नहीं आ रहा था तभी मेरे पड़ोस में रहने वाले एक भैया आते है जो मेरे बड़े भाई के दोस्त है। उन्होंने अपने नाटक का इन्विटेशन कार्ड दिया और कहा यह मेरा नाटक है और आप इसे देखने जरूर आना। में वह नाटक देखने गई और वह मुझे बहुत अच्छा लगा।फिर मैंने सोचा कि मैं एक्टिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती तो मुझे यही से शुरुआत करनी चाहिए।वह नाटक गोरखपुर के अभियान ग्रुप ऑफ थियेटर का नाटक था और यही से मेरे एक्टिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है।

भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना – 3 में आपका कैसा अनुभव रहा?

मैंने इस फिल्म में एक सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम किया है। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार खेसारी लाल यादव,ऋतु सिंह जैसे बड़े कलाकार थे।जिनके साथ मेरा बढ़िया अनुभव रहा। लगभग 25 दिनों का मेरा शूट था। वैसे मुझे भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं करना है बस मेरे पास काम नहीं था,और यह फिल्म मुझे मिल रही थी इसीलिए मैंने इस फिल्म में काम किया। इस फिल्म को लेकर मेरा अनुभव अच्छा ही रहा इससे ज्यादा मैं नहीं बोल सकती। मुझे टीवी सीरियल में काम करना है और मेरा फुरा फोकस उसी पर है।

आगे आप फिल्मों में काम करना चाहती है या फिर टीवी सीरियल्स में

मेरी फिल्मों को लेकर कोई योजना नहीं है और ना हीं मैं फिल्मों में काम करने को लेकर प्रयासरत हूं। मुझे बस टीवी सीरियल में काम करना है। मै टीवी सीरियल में काम करना चाहती हूं। जो डेली शूट होते है और उसी को लेकर प्रयासरत हूं और इसे मैं कोई योजना नहीं कह सकती हू।

COVID-19 का आपके कैरियर पर क्या प्रभाव पड़ा?

COVID-19 का प्रभाव मेरे करियर पर कुछ ज्यादा नहीं पड़ा। वैसे मैंने इस बीच तीन महीने अपने घर पर ही बिताए है और अभी मैं कुछ दिनों पहले ही अपने परिवार से झगड़कर मुंबई वापस लौटी हूं।हां कुछ शॉर्ट्स फ़िल्में मुझे मिली थी और COVID-19 के चलते इनका शूट डिले जरूर हुआ है पर धीरे – धीरे चीजें नॉर्मल हो रही है। इसीलिए इतना जरूर कहूंगी मेरे कैरियर पर COVID-19 का ज्यादा असर नहीं पड़ा।

आपका रोल मॉडल कौन है?

मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है मै सबको देखती हूं और सबसे कुछ ना कुछ सीखती हू। मेरी लाइफ में ऐसा कोई नहीं जिसे देखकर मै इंस्पायर्ड हुई हूं। मेरे लिए सब एक समान है।

अभिनेत्री नेहा भास्कर

आपको कोई ऐसा लगा है जिसे आप अपना लाइफ पार्टनर के रूप में देखती हो।

इसको लेकर में कोई भी स्वीकृति नहीं से सकती,मुझे नहीं पता कि कोई मुझे ऐसा लगा है या नहीं,आगे मै कुछ नहीं के सकती बाकी दिल तो बच्चा है जी।

आपके काम के पीछे आपके परिवार का कैसा सपोर्ट रहा है?

मेरी फैमिली बहुत अच्छी है। मैं मेरी फैमिली के कारण ही आपके सामने बैठी हू। मेरी लाइफ में मेरी फैमिली का बहुत इंपॉर्टेंस है । मेरे पापा – मम्मी और मेरे भैया तीनों के कारण ही मैं यह सब के पाई। इसीलिए मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि मेरी फैमिली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और आगे भी करती रहेगी।

आप एक अच्छी अभिनेत्री बनने की चाहत रखती है,आपके अच्छे अभिनय करने के पीछे कौन है?

मेरे अच्छे अभिनय करने के पीछे मेरे थियेटर के गुरु श्रीनारायण पांडेय का पूरा असर है। गोरखपुर के अभियान ग्रुप ऑफ थियेटर के संस्थाध्यक्ष श्रीनारायण पांडेय ने है मुझे अभिनय कि सभी बारीकियों के बारे में समझाया। मै जो भी हू उसमे पूरा योगदान उनका भी रहा है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *