यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के तारीख का एलान,19 जून को होगी लेखपाल परीक्षा

यूपी लेखपाल की भर्ती परीक्षा का इंतजार उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी कर रहे थे। जिनका इंतजार आखिरकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समाप्त कर दिया। यूपएसएसएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में यूपी राजस्व लेखपाल की भर्ती परीक्षा 19 जून 2022 को कराने का निश्चय किया है। 

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा : कौन से उम्मीदवार परीक्षा देंगे?

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2021 में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजन किया था। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों से राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके बाद आयोग उन अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर के उनसे परीक्षा शुल्क की मांग करेगा। जिसके बाद आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी करेगा,जिसके बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर लेंगे। 

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा : कितने पदों पर होगी लेखपाल की भर्ती परीक्षा?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनवरी 2022 में राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हेतु अधिसूचना जारी किया था। जिसमे 3271 पद अनारक्षित,798 पद आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए,2174 पद ओबीसी वर्ग के लिए,1690 अनुसूचित के लिए तथा 152 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। पदों को बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थियों की मांग लगातार जारी है लेकिन आयोग की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई प्रतिक्रिया अभी तक नही मिली है।

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा : क्या है भर्ती परीक्षा का पैटर्न?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए चार अनुभाग है। जिसमे सामान्य हिन्दी,गणित,सामान्य ज्ञान तथा ग्रामीण परिवेश है। प्रत्येक अनुभाग के लिए 25 – 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे,जिसके लिए 100 अंक रखे जायेंगे। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *