ASIA CUP: एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था,किंतु श्रीलंका की आर्थिक और राजनीतिक हालत इन दिनों थी नही चल रही है। जिस कारण से श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) को 20 जुलाई को बताया की वह देश की आर्थिक और राजनीतिक हालत को देखते हुए वह एशिया कप की मेजबानी करने में असमर्थ है। जिसके बाद एशिया कप को UAE में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। एशिया कप 27 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा।
एशिया कप का पिछला संस्करण 2018 में संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में ही खेला गया था। जिसमे भारत विजेता और बांग्लादेश उप विजेता बना था। एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत,बांग्लादेश,श्रीलंका,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और हांगकांग ने प्रतिभाग किया था। इस बार भी भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के अतिरिक्त एक और देश प्रतिभाग करेगा।