Australian Team : जहां एक तरफ भारतीय टीम समेत विश्व की सभी टीमें अभी भी टी20 वर्ल्ड को लेकर प्रयोग में है,तो वही टी 20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 45 दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे से ओडीआई सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 3टी20 मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड को परखने के लिए भारत दौरे के लिए भी इसी स्क्वाड को भारत के खिलाफ उतारेगी।
यह है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस,टीम डेविड,जोश हेजलवुड,जोश इंग्लिश, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल,स्टीव स्मिथ,मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन, एडम जांपा, डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड,मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात है,की उनके सभी मुख्य खिलाड़ी फिट और फॉर्म में है अगर ऐसा कहा जाए की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आगामी टी20 वर्ल्ड की सबसे बड़ी दावेदार है,तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क न सिर्फ फिट है बल्कि फॉर्म में भी है,बीते बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच भी रहे। स्टार्क के अतिरिक्त पैट कमिंस और हेजलवुड भी फॉर्म में है। अगर बात भारत समेत अन्य देश के गेंदबाजों की की जाए तो भारत के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह चोटिल है,इसके अतिरिक्त पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी चोटिल है,श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा भी फिलहाल चोट के कारण बाहर चल रहे है वहीं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी इंजरी के चलते पाकिस्तान दौरे से टीम से बाहर हो चुके है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स लंबे समय तक इंजरी के चलते टीम से बाहर थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा भी चोट के चलते लंबे समय तक अफ्रीकी टीम से बाहर बैठे रहे।
सभी मुख्य टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों के इंजरी के चलते परेशान है वही ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक ऐसे किसी बड़े खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नही आई। यदि चुना गया स्क्वाड ही वर्ल्ड कप में फिट और फॉर्म में खेलेगा तो ऑस्ट्रेलिया अपने है प्रतिद्वंदी के लिए एक भारी चुनौती देगा और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा पाना बिलकुल मुश्किल होगा।