इंग्लैंड के हरफनमौला बल्लेबाज और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अलविदा कहा है। बेन स्टोक्स ने यह फैसला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने कहा है,की वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई 2022 को अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।
भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। बेन स्टोक्स ने संन्यास लेते हुए कहा,की वह तीनों प्रारूप का भार नहीं संभाल सकते है। जिसके कारण उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स अभी 31 वर्ष के है और उन्होंने अपने पूरे ओडीआई कैरियर में इंग्लैंड को कई मुकाबलों में अपने दम पर विजय दिलाई है। 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी बेन स्टोक्स ने बेहतरीन योगदान दिया था और हारे हुए मुकाबले की बाजी पलटी और टाई पर रोका।
स्टोक्स ने संन्यास लेते हुए कहा की,मुझे लगता है,की मैं अब टीम को अपना 100 प्रतिशत नही दे सकता हूं,व्यस्त शेड्यूल के कारण मेरा शरीर भी मुझे निराश कर रहा है। ओडीआई क्रिकेट में सन्यास लेने के बाद मैं टेस्ट और टी 20 क्रिकेट पर फोकस कर सकता हूं।
बेन स्टोक्स का ओडीआई कैरियर संक्षिप्त में
बेन स्टोक्स ने ओडीआई में 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। बेन स्टोक्स ने 104 ओडीआई मुकाबलों की 89 पारियों में 39.44 की औसत से 2919 रन बनाए है। ओडीआई में इनका स्ट्राइक रेट 95.26 का रहा है। इन्होंने ने ओडीआई में कुल 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाएं है। इनका बेस्ट स्कोर 102 रन नाबाद है।
वहीं बेन स्टोक्स की गेंदबाजी कैरियर की बात करें तो इन्होंने ओडीआई में 104 मैचों की 87 पारियों में गेंदबाजी की है और 74 विकेट हासिल किए है। इस दौरान बेन स्टोक्स की इकोनॉमी 6.02 की रही है। ओडीआई में इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 61 रन देकर पांच विकेट है।