IND vs AUS, 3rd T20i, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की श्रृंखला दूसरे मुकाबले के बाद 1-1 से बराबर हो गई है। श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया,जबकि नागपुर में वर्षाबाधित 8-8 ओवर के मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी।
भारत की गेंदबाजी की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक गेंदबाज का फ्लॉप शो जारी है। एशिया को में भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल जैसे सीनियर गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं रहे है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में और एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर ने आउटस्टैंडिंग गेंदबाजी की थी लेकिन उसके अतिरिक्त पूरे श्रृंखला में भुवनेश्वर प्रभावहीन रहे है। खैर भुवनेश्वर नई गेंद से तो हमेशा से अच्छा करते रहे है लेकिन डेथ ओवर्स में उनका फ्लॉप होना कोई नई बात नही है।
भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर इस समय काफी चर्चा में रहा है,जिसके चलते लोग भुवनेश्वर कुमार को ट्रोल कर रहे है। भुवनेश्वर कुमार शुरुआत से ही अंतिम के ओवरों में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे है लेकिन इस साल भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी से ही कई मुकाबलों में भारत के जीत दिलाई है।
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 19वां ओवर मेडन डाला था। जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार की चर्चाएं लगातार हो रही थी लेकिन सुपर 4 में पहले पाकिस्तान बाद में श्रीलंका और घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के लगातार फ्लॉप होने से भारत में भुवनेश्वर कुमार को ट्रोल किया जा रहा है।
IND vs AUS 3rd T20i:ऐसी हो सकती है तीसरे टी 20 में भारत की प्लेइंग इलेवन
दूसरा टी20 मुकाबला आठ ओवर का था,जिसके चलते टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले थे,अब मुकाबला 20 ओवर का होगा। ऐसे में भारत की टीम लगभग पहले मुकाबले की ही तरह दिखेगी। मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार का खेलना लगभग तय है, जिसके चलते टीम से रिषभ पंत की छुट्टी तय मानी जा रही है और दूसरी तरफ लगातार फ्लॉप हो रहे यजुवेंद्र चहल की जगह टीम में सीनियर रवि अश्विन को भी मौका दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक,अक्षर पटेल,हर्षल पटेल,रवि अश्विन,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह