IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धूल गया,जिसके बाद दूसरे मुकाबले को भारत ने 65 रन से अपने नाम किया। भारत अब अब इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम यदि अंतिम टी20 मुकाबले में भी कीवी टीम को हरा देते है,तो फिर भारतीय टीम यह श्रृंखला 2-0 को अपने नाम कर लेगी लेकिन यदि अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत जाती है,तो फिर यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगी।
अब बात करे अंतिम टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की तो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए जा सकते है। भारतीय टीम के लिए यह टी20 मुकाबला अंतिम टी20 मुकाबला भी होगा। क्योंकि इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड से तीन ओडीआई और फिर बांग्लादेश से तीन ओडीआई और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने है।
इसको देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट अंतिम मुकाबले में कुछ नए चेहरों को उतारना चाहेगी। रिषभ पंत का फ्लॉप शो लगातार जारी है,जिसको देखते हुए सलामी बल्लेबाज शूबमन गिल को मौका दिया जा सकता है और ईशान किशन से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है।
इसके अलावा युवा गेंदबाज उमरान मालिक को भी टीम में जगह मिल सकती है। वहीं संजू सैमसन को शायद अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि टॉप ऑर्डर में ईशान ने बहुत खराब बल्लेबाजी नहीं की थी और तीन नंबर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आते है,जो इस समय प्रचंड फॉर्म में है।
वही श्रेयस अय्यर भी इन दिनों अपने अच्छे फॉर्म में दिख रहे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला में शतक और अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में संजू सैमसन को एक और मुकाबले में बैठना पद सकता है।
या फिर रिषभ पंत की जगह संजू या शूबमन गिल में से कोई एक ही खेल सकता है। क्योंकि रिषभ पंत लगातार फ्लॉप होते जा रहे है।