IND vs WI 3rd ODI : भारत बनाम वेस्टइंडीज,तीसरा ओडीआई मुकाबला लाइव रिपोर्ट

IND vs WI 3Rd Odi Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओडीआई श्रृंखला का पहला और अंतिम मुकाबला आज शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 ओडीआई मैचों की श्रृंखला के पहले दोनो मुकाबले जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रृंखला पर कब्जा जमा कर लिया है।

तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारत की निगाहे क्लीन स्वीप करने पर होगी,जबकि वेस्टइंडीज की अपने ही घर में सम्मान बचाने और क्लीन स्वीप का खतरा टालने का प्रयास करेगी। श्रृंखला भारत ने जीत लिया है लेकिन वेस्टइंडीज ने दोनो ही मुकाबलों में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया है। भारत ने पहल मुकाबले तीन रन से जीता था,जबकि दूसरे मुकाबले में उसे महज 2 विकेट से 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल हुई थी। 

इस प्रकार से वेस्टइंडीज को तीसरे ओडीआई मैच में भी हराना भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है। वहीं आज भारतीय टीम में सीरीज जीतने के बाद कुछ बदलाव दिख सकते है। चोट से उबर चुके सीनियर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे,तथा तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले अर्शदीप सिंह अपना ओडीआई डेब्यू भी कर सकते है। दूसरे ओडीआई मुकाबले में आवेश खान ने अपना ओडीआई डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में आवेश का खराब प्रदर्शन रहा। रविन्द्र जडेजा और अर्शदीप सिंह के अतिरिक्त ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

वेस्टइंडीज की टीम की बात करे तो उनके स्क्वाड में आज जेसन होल्डर शामिल हो सकते है। इसके अतिरिक्त उनके प्लेइंग इलेवन में भी कई परिवर्तन देखने को मिल सकता है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन और उनकी पूरी टीम यही चाहेगी की वह श्रृंखला का अंतिम मैच जीते और टी20 सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतर सके। वेस्टइंडीज की टीम भले ही यह सीरीज गंवा चुकी है लेकिन दोनो मुकाबलों में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन से काफी खुश होगी। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई  घरेलू एकदिवसीय सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *