IND VS WI
Rohit Sharma, Dinesh Karthik and RISHABH PANT

IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज से पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए चयनित भारतीय खिलाड़ी जिन्हे टी 20 सीरीज खेला है त्रिनिदाद पहुंच गए। टीम के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे। रोहित शर्मा के साथ – साथ दिनेश कार्तिक,ऋषभ पंत,भुवनेश्वर कुमार,कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन भी दिखाई दे रहे है। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के साथ एक फोटो शेयर की हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ फिलहाल भारत की अन्य टीम शिखर धवन के नेतृत्व में 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेल रही है। जिसमे से पहले दो मैचों के रोमांचक जीत के साथ ही टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 27 जुलाई को तीसरे और सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

ओडीआई श्रृंखला समाप्त होने के बाद शिखर धवन,संजू सैमसन,प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे। जबकि दीपक हुडा,ईशान किशन के साथ कई खिलाड़ी रोहित शर्मा की अगुवाई में टी 20 सीरीज भी खेलते हुए दिखाई देंगे। 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के उप कप्तान केएल राहुल का भी सिलेक्शन हुआ था लेकिन कुछ समय पहले ही केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते वह टीम के साथ दिखाई नहीं दे रहे है हालांकि उनके न खेलने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

यदि राहुल पूरे वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए तो वह फिर एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन ओडीआई मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। अगर हम वेस्टइंडीज के साथ होने वाली पांच टी20 मैचों की श्रृंखला की बात करे तो यह श्रृंखला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम होगी। इसी श्रृंखला के बाद भारतीय टीम को टी 20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलना है और इसी सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का एशिया कप चयन होगा और एशिया कप भारतीय खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के लिए चयन का आधार भी बन सकता है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *