IND W vs AUS W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है। यह श्रृंखला 9 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच मुंबई में खेली जाएगी। जिसके तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टीम का एलान कर दिया है। जिसमे कुछ युवाओं के नाम भी देखने को मिल रहे है। आपको बता दे फरवरी 2023 में विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी 20 वर्ल्ड कप से पहले यह अंतिम द्विपक्षीय सीरीज होगी। इसके बाद वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय महिला टीम एक त्रिकोणीय श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में खेलेगी। इसके लिहाज से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनौतीपूर्ण टीम के खिलाफ यह श्रृंखला अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि जुलाई – अगस्त 2022 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स भारतीय टीम को पहले लीग मुकाबले और अंत में फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इससे पहले भारतीय टीम का टी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का सपना साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही तोड़ा था।
भारत की महिला क्रिकेट टीम अब तक दो बार वन डे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप की रनर्स अप रही है। भारत की महिला क्रिकेट टीम को अभी भी अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए चुनी गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेट-कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल
वही मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन दिल बहादुर जैसे गेंदबाजों को नेट बॉलर्स के रूप में चुना गया है।
पूजा वत्रकार के नाम को चोट के कारण इस चयन प्रक्रिया में नहीं देखा गया है। वहीं दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर स्नेह राणा तथा दयालन हेमलता जैसी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।