Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए भारत की क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। भारत ने अपने इस टीम में 4 बल्लेबाज,2 विकेट कीपर,4 ऑल राउंडर,3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ दिखाई देगी। भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है और एक क्वालीफायर टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जुड़ेगी। भारत अपने एशिया कप के सफर को शुरुआत 28 अगस्त को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
भारत के एशिया कप 2022 के स्क्वाड में कई चौकाने वाले निर्णय देखने को मिल रहे है। भारत की इस टीम में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से बाहर हो गए। हर्षल पटेल पहले ही चोट से बाहर हो गए दोनो इस चयन प्रक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे।
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वाड
बल्लेबाज
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2.केएल राहुल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4.सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर बल्लेबाज़
5.ऋषभ पंत
6.दिनेश कार्तिक
ऑल राउंडर
7.हार्दिक पांड्या
8.रविन्द्र जडेजा
9.रविचंद्रन अश्विन
10.दीपक हुडा
स्पिन गेंदबाज
11. यजुवेंद्र चहल
12. रवि बिश्नोई
तेज गेंदबाज
13.भुवनेश्वर कुमार
14.अर्शदीप सिंह
15.आवेश खान
स्टैंडबाई खिलाड़ी
1.श्रेयस अय्यर (बल्लेबाज)
2.दीपक चाहर(गेंदबाज)
3. अक्षर पटेल (ऑल राउंडर)