KKR VS CSK :आज दुनिया के सबसे पॉपुलर टी-20 प्रीमियम लीग आईपीएल के पंद्रहवे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम से इयोन मोर्गन के कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला होगा। दोनो टीम आज शाम 07.30 बजे से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। जहां महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अपने पिछले दो मुकाबले जीते है,जबकि इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पिछले दोनो ही मुकाबले हारे है। जहां सीएसके इस मैच को जीतकर जीत को हैट्रिक लगाने के मूड में होगी,जबकि दूसरी ओर कोलकाता यह मैच जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
KKR VS CSK: कोलकाता और चेन्नई आमने – सामने,आंकड़ों में कौन है,भारी
दोनो ही टीमों के बीच आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर अब तक कुल 23 मुकाबले हुए है,जिसमे से महेंद्र सिंह की धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इन आंकड़ों में चेन्नई से कहीं पीछे है,और वह 23 मुकाबलों में से केवल 08 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
KKR VS CSK: क्या है? पिच रिपोर्ट,क्या है मौसम का हाल?
आज का मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजी को मदद कर सकती है। पिछले मुकाबलों में कोई भी टीम अभ तक ऑल आउट नहीं हुई है। जबकि मौसम की बात करे तो गर्मी और उमस रहेगी,जिससे चेन्नई सुपर किंग्स पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा,क्योंकि चेन्नई ने अब तक इस सत्र के अपने सभी मुकाबले इसी पिच पर खेले है। वहीं दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की केकेआर पहली बार इस मैदान पर उतरेगी है। यदि तापमान की बात करे तो तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है,जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावनाएं है। बादल छाए रहेंगे,लेकिन बारिश की संभावनाएं नहीं है। उमस 67 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।
KKR VS CSK : जानें दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन),अंबाती रायडू,ऋतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस,सुरेश रैना, सैम करन,मोइन अली,रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो,दीपक चाहर,शार्दुल ठाकुर इत्यादि
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन(कैप्टन),दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर),राहुल त्रिपाठी,शुभमन गिल,नीतीश राणा,सुनील नरेन, आंद्रे रसेल,शिवम मावी, पैट कमिंश,वरुण चक्रवर्ती