आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ का रास्ता साफ,मुंबई के साथ यह दो टीमें भी आईपीएल से लगभग बाहर

आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ का रास्ता साफ,मुंबई के साथ यह दो टीमें भी आईपीएल से लगभग बाहर

आईपीएल 2022: आईपीएल का 40वां मुकाबला बुधवार को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमे रोमांचक अंदाज में अंतिम ओवर के खेल में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से बाजी मार लिया। आईपीएल 2022 में कुल 70 मुकाबले होने है,जिसमे से 40 मुकाबले अब समाप्त हो चुके है धीरे – धीरे प्लेऑफ को स्थिति भी अब साफ नजर आ रही है। जहां 8 लगातार मुकाबले गवांकर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्लेऑफ के दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है,वही गुजरात टाइटंस लगातार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। सनराइजर्स को मात देने के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने प्लेऑफ खेलने की जगह लगभग पक्की कर लिया है। आईपीएल के मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है,तो वहीं गुजरात अब प्लेऑफ का रास्ता साफ कर चुकी है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जाने लगा है,की गुजरात के अतिरिक्त राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच से कोई तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं मुंबई के अतिरिक्त चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ के लिए रास्ता अब लगभग समाप्त होता दिख रहा है,तो वहीं दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए है।

आईपीएल 2022: क्या कहता है? मौजूदा प्वाइंट टेबल

मौजूदा प्वाइंट टेबल के अनुसार गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तथा राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग तय हो चुका है लेकिन बचे हुए दो स्थानों के लिए अभी भी पांच टीमों में लड़ाई है। सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है,लखनऊ सुपर जायंट्स भी 8 मैचों में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि बैंगलोर 9 मुकाबलों में 10 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। अब ऐसे में इन तीनों टीमों के बीच ही प्लेऑफ के लिए मुख्य रेस है। वहीं 8 मैचों में 8 अंक के साथ पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है,दिल्ली कैपिटल 7 मैचों में 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के लिए अभी भी प्लेऑफ का रास्ता समाप्त नहीं हुआ है। यह टीम अंतिम मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन से प्लेऑफ का रास्ता तय कर सकती है,किंतु 8 मैचों में 6 अंक के साथ 8 स्थान पर स्थित कोलकाता तथा 8 मैचों में केवल दो मैच जीतकर नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सत्र लगभग समाप्त हो चुका है। इन दोनो टीमों के लिए कोई क्रांतिकारी प्रदर्शन ही प्लेऑफ का रास्ता तय करवा सकता है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *