Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को होगा। पाकिस्तान ने सुपर 4 में अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है। जबकि टीम इंडिया सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान से भिड़ेंगी। पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चयन के लिए उपलब्ध नही थे। अब केएल राहुल फिट है और चयन के लिए उपलब्ध भी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती भी होगी,क्योंकि केएल राहुल को टीम इंडिया जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को केएल राहुल की जगह बाहर करेंगे? आगे हम इसी के बारें में जानेंगे
यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर
टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)के चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। राहुल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में भी शामिल है। ऐसे में उनको टीम इंडिया की पाल्यिंग इलेवन में खेलना भी जरूरी है,क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 से पहले तैयारियों के लिए अब टीम इंडिया के पास बस कुछ ही मौके शेष है। ऐसे में टीम इंडिया में केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद थे लेकिन चोट के कारण वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे,इस कारण ईशान किशन विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल थे। ईशान किशन ने मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया और पिछले 4 मुकाबलों में लगातार 4 अर्धशतक लगा चुके है,ऐसे में उनको टीम इंडिया से बाहर करना टीम इंडिया की टीम प्रबंधन नही सोचेगी। इस स्थिति में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की एंट्री होना लगभग तय है। ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी इंडिया की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,ईशान किशन,केएल राहुल (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज