Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड की शुरुआत होने से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया। जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी की,भर की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली तथा दिनेश कार्तिक ने भी 15,19,20 रन का योगदान दिया। जबकि हार्दिक पांड्या सस्ते में आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने एक अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अश्विन ने भी अंतिम ओवर में आते ही छक्का लगाया और पारी की अंतिम गेंद पर बाउंड्री पर कैच कर लिए गए।
कुल मिलाकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खिलाफ 186 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से केन रिचर्डसन सबसे सफल गेंदबाज रहे,जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए।
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत बेहद शानदार रही,कप्तान फिंच और मिच मार्श ने तीसरे ओवर से ही अटैक करना शुरू कर दिया लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले के अंतिम ओवरों में मिचल मार्श को आउट कर दिया।
उसके बाद स्टीव स्मिथ भी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद मैक्सवेल और कप्तान फिंच ने बेहतरीन पार्टनरशिप किया और मैच को ऑस्ट्रेलिया के पलड़े में लगभग डाल ही चुके थे। अब ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंदों में 43 रनों की आवश्यकता थी और 7 विकेट हाथ में थे।
16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए और मात्र चार रन खर्च करके ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सत्रहवां ओवर अश्विन लेकर आए अश्विन ने कुल दस रन खर्चे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए था।
18 वां ओवर अर्शदीप सिंह के हाथ में था। अर्शदीप ने पहली तीन गेंदों में सिर्फ चार दिए और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेज दिया लेकिन उसके बाद अर्शदीप ने अंतिम तीन गेंदों पर ग्यारह रन दे दिए।
अब ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो ओवरों में मात्र 16 रन की आवश्यकता थी,गेंद हर्षल पटेल के हाथ में थी ऐसा लगा अब मैच भारत के हाथ से फिसल चुका है लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पहली गेंद पर शानदार यॉर्कर मारते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पवेलियन भेज दिया। अगली गेंद पर भी हर्षल ने बल्लेबाज को चौंकाया, बल्लेबाज उस गेंद पर एक रन लेने की फिराक में था लेकिन विराट कोहली ने एक शानदार रन आउट किया। हर्षल ने अपने ओवर में केवल पांच रन दिया।
मैच का 20वाँ ओवर मोहम्मद शमी के हाथ में था। शमी की पहली दो गेंदों पर कमिंस ने दो रन ले लिए। अब चार गेंदों में 7 रन चाहिए थे और ऑस्ट्रेलिया के पास चार विकेट शेष थे। ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कमिंस को कैच आउट करा दिया। कमिंस का शानदार कैच विराट कोहली ने बाउंड्री पर लिया। अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक और शमी ने सूझ बूझ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रन आउट करा दिया। बची हुई दो गेंदों पर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के शेष दोनो बल्लेबाजों को आउट करके रोमांचक मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
Mohammad Shami: रोमांच से भरा रहा शमी का अंतिम ओवर
शमी के इस प्रदर्शन के बाद भारत के क्रिकेट फैंस के मन में एक नई आस जग गई हैं जहां बुमराह के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार के लय खोने के बाद भारतीय प्रशंसकों में निराशा थी, अब दोनो ही गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के लोगो के दिलों में वर्ल्ड कप जीतने की आशा को और बढ़ा दिया है। अब भारत की टीम न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक और वार्म अप मैच खेलेगी।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम का मुकाबला 19 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 1:30 मिनट पर शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।