NZ vs SCO : न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 102 रनों की बड़े अन्तर से हराया,2-0 से जीती सीरीज

NZ vs SCO : न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के विरुद्ध खेले जा रहे दो टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड 102 रनों के बड़े अन्तर से मात दिया है। न्यूजीलैंड ने इसी के साथ सीरीज को 2-0 से जीता है। अगर बात इस मैच की करे तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर 255 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन ही बना सकी और कीवी टीम को 102 रनों की बड़ी जीत मिली।

स्कॉटलैंड के खिलाफ इस सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन समेत कई बड़े खिलाड़ी नही खेल रहे है। उनकी अनुपस्थिति में भी न्यूजीलैंड की टीम ने इतना बड़ा जीत हासिल किया है। अगर अलबात हम इस मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी किया। जिसमे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान चैपमैन ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं चैपमन के अतिरिक्त माइकल ब्रेसवेल ने भी मात्र 25 गेंदों में 8 चौकों और 3 की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मिशेल ने 31 और जेम्स नीशम ने 28 तथा सलामी बल्लेबाज क्लीवर ने भी 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से गेंदबाजी में जी मेन को 2 तथा ताहिर,ग्रीव्स और इवांस को एक – एक सफलता प्राप्त हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर लगातार गिरते रहे उन्हे इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए ताबड़तोड़ बड़ी पारी को आवश्कता थी,लेकिन न्यूजीलैंड द्वारा कसी हुई गेंदबाजी के कारण स्कॉटलैंड बेहतर बल्लेबाजी नही कर सका। स्कॉटलैंड की तरफ से सी ग्रीव्स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए,उनके अतिरिक्त बेरिंगटन ने 22 और जार्ज मुंसी ने 19 रन का योगदान दिया। स्क्रोलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट गवां दिया और 152 रन ही बना सकी। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को बड़े अन्तर से जीत लिया। बात अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की करें तो,जेम्स नीशम और रिप्पोन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सियर्स,ब्रेसवेल,मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिले। मैच के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड ने मुकाबले के saatu श्रृंखला को 2-0 से जीता। अब वह रविवार को स्कॉटलैंड के साथ एकमात्र एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *