पैडी अप्टन
भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में जुड़े मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन,इससे पहले 2011 वर्ल्ड में भी टीम के साथ किया है काम

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के वर्कलोड और आगामी टी 20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े चैलेंजेस को देखते हुए,मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन को भारतीय टीम के साथ जोड़ने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया। जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने पैडी अप्टन से संपर्क किया और पैडी अप्टन बीसीसीआई का ऑफर स्वीकार कर लिया और वह भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने के लिए तैयार हो गए।

इससे पहले भी पैडी अप्टन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ष 2008 से 2011 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। तब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन हुआ करते थे। गैरी ने भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद पैडी अप्टन को ही मेंटल कंडीशनिंग कोच के तौर पर नियुक्त किया था। गैरी कर्स्टन और पैडी अप्टन की जोड़ी ने 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप विजय दिलाने में भी बड़ा योगदान निभाया था। जब पैडी अप्टन,गैरी कर्स्टन के साथ भारतीय टीम के कोच स्टाफ में मौजूद थे तब राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक सीनियर बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। राहुल द्रविड़ ने 2012 में हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

पैडी अप्टन 2013 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ भी मेंटल कंडीशनिंग कोच के तौर पर काम कर चुके है। पैडी अप्टन जब दक्षिण अफ्रीका टीम के सपोर्ट स्टाफ में मौजूद थे,तब दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ही हुआ करते थे। दोनों की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को भी बुलंदियों पर पहुंचाया है। जब दोनो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ मौजूद थे,तब 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक की रैंकिंग हासिल की हुई थी। अप्टन आईपीएल और बिग बैश जैसे टी 20 लीग में भी काम कर चुके है। आईपीएल ने राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट कोच स्टाफ भी रह चुके है। जिसमे उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के तौर पर वहां भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने पहले दिल्ली कैप्टिल के लिए भी काम किया हुआ है।

भारतीय खिलाड़ियों संग बातचीत करते दिखे पैडी अप्टन

अप्टन ने भारतीय टीम से जुड़ने बाद खिलाड़ियों से बातचीत की,दिनेश कार्तिक बहुत देर तक पैडी अप्टन से बातचीत करते हुए दिखे। दिनेश कार्तिक ने 37 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम में वापसी करके क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणा बने है। संजू सैमसन से भी पैडी अप्टन ने बहुत बातचीत किया।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *