Mohammad Shami
मोहम्मद शमी Credit: BCCI / Bcci

T20 World Cup| टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने आखिरकार मोहम्मद शमी के नाम को जसप्रीत बुमराह की जगह फाइनल किया है। अब मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। मोहम्मद शमी के ने बीते कुछ दिनों में अपना फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी। 

आपको बता दे मोहम्मद शमी इससे पहले साल 2014 और 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। मोहम्मद शमी ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 2014 लेकर अब तक 17 ही खेले है। जिसमे से उन्होंने 18 विकेट जासिल किए है।

मोहम्मद शमी को पिछले वर्ष संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार टीम मैनेजमेंट ने दरकिनार किया था। मोहम्मद शमी टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद मोहम्मद शमी ने कोई ओडीआई मैच भी नही खेला है। मोहम्मद शमी ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई फॉर्मेट में खेला था। 

उसके बाद से मोहम्मद शमी ने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि शमी को वेस्टइंडीज दौरे और जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई ओडीआई श्रीनोहला में आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू ओडीआई श्रृंखला के लिए शमी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

T20 World Cup: मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व में मिली जगह

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल थे। अब मोहम्मद शमी मुख्य टीम का हिस्सा है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा गया है। दूसरी तरफ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में शामिल दीपक चाहर भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है ऐसे में अब दीपक चाहर को जगह शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान),विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रिषभ पंत (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या,रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल,हर्षल पटेल,भुवनेश्वर कुमार,मोहम्मद शमी,यजुवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह

रिजर्व स्क्वाड – शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज,श्रेयस अय्यर,रवि बिश्नोई 

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *