INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिकेट टीम

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। टीम इंडिया का मैनेजमेंट युवा खिलाडियों के साथ – साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौके दे रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऑलराउंडर जिसे नौ टी 20 मुकाबलों तक स्क्वाड में शामिल किया गया और फिर बिना कोई मैच खिलाया,धीरे से उसे स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम

हम बात कर रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की,जिन्हे टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई थी और उसके बाद वेंकटेश अय्यर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेइंग इलेवन में भी जगह बना लिया।

उसके बाद से वेंकटेश अय्यर लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे। वेंकटेश को हार्दिक पांड्या का एक बड़ा विकल्प माना जा रहा था। आईपीएल 2022 से पहले ऐसा लगा की अब हार्दिक का टीम इंडिया में फिर से वापसी करना आसान नहीं होगा। 

वेंकटेश एक बेहतर ऑलराउंडर है, जो टॉप ऑर्डर से लोअर ऑर्डर तक किसी भी पोजीशन में बल्लेबाजी कर लेते है। उन्होंने भारत के लिए कुल 9 टी 20 मुकाबले भी खेले है,जिसमे उन्होंने 133 रन बनाए है। वेंकटेश अय्यर भारत के लिए 2 ओडीआई मुकाबले भी खेल चुके है लेकिन आईपीएल 2022 के बाद हार्दिक का टीम इंडिया में लौटना वेंकटेश के लिए बिल्कुल सही नही रहा और हार्दिक के वजह से ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वेंकटेश को आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैच,आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ 1 टी 20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में जगह दी गई लेकिन एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में नही शामिल हो सके और बाद ने उन्हें अचानक टीम इंडिया के स्क्वाड से भी बाहर होना पड़ा।

आईपीएल 2022 में वेंकटेश का प्रदर्शन हार्दिक के मुकाबले काफी फिका रहा। हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के अतिरिक्त कप्तानी का जोहर भी दिखाया और भारतीय टीम में जगह बनाई और आईपीएल 2022 के बाद से अब तक हार्दिक ने 3 टी 20 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई भी कर चुके है। हार्दिक का आना वेंकटेश अय्यर के टीम से बाहर होने का बड़ा कारण बना।

अब वेंकटेश अय्यर को टीम के जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। वेंकटेश को हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जा रहा था लेकिन हार्दिक के आने के बाद टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अब हर्षल पटेल और दीपक चाहर जैसे क्रिकेटरों से तुलना किया जा सकता है पर वेंकटेश का अब आईपीएल 2023 से पहले टीम इंडिया में शामिल होने का चांस न के बराबर दिख रहा है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *