Team India,T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत एशिया कप से बाहर हो गया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्य स्क्वाड में कई खिलाड़ियों की एंट्री तय मानी जा रही थी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वाड
बल्लेबाज
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल (उपकप्तान)
3.विराट कोहली
4.सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर
5.दिनेश कार्तिक
6.रिषभ पंत
ऑलराउंडर
7.हार्दिक पांड्या
8.रविचंद्रन अश्विन
9.हर्षल पटेल
10.दीपक हुडडा
11.अक्षर पटेल
गेंदबाज
12.भुवनेश्वर कुमार
13.जसप्रीत बुमराह
14.अर्शदीप सिंह
15.यजुवेंद्र चहल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। भारत टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान,दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ है। भारत के ग्रुप में दो टीमें ग्रुप स्टेज खेलने के बाद क्वालीफाई करेंगी। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का शुरुआत किया था लेकिन भारत को दुर्भाग्यवश 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने इस साल एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था लेकिन सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप में अपने पूरे दमखम के सत्य ट्रॉफी उठाने के लिए खेलेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 और एशिया कप 2022 में हुई गलतियों से सीख लेकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगा।