Team India: टीम इंडिया ने रविवार को अपने एशिया कप टी20 का आगाज़ पाकिस्तान के खिलाफ कर लिया है। एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त दे दी। भारत ने पहला मुकाबला जीतने के साथ ही एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के लिए लगभग क्वालीफाई भी कर लिया है। आपको बता दे एशिया कप में कुल 6 टीमें दो ग्रुप में खेल रही है। प्रत्येक में 3 -3 टीमें है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ हॉन्ग कॉन्ग की टीम है और ग्रुप बी में श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। दोनो ग्रुप की टॉप 2 टीमें एशिया कप के सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत ने पहला मुकाबला जितोर लगभग क्वालीफाई कर लिया है,क्योंकि हांगकांग की टीम भारत और पाकिस्तान दोनो से बहुत कमजोर है और वह अपना दोनो मुकाबला हार सकती है।
खैर बात करते है है भारतीय टीम में विकेटकीपर को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद कौन है?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह देकर सबको चौंका दिया। लगभग सभी क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम के इस निर्णय से चौंक गए,रिषभ पंत जैसे बल्लेबाज को बाहर बैठा दिया गया। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था,की दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनो प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे पर ऐसा हुआ नहीं भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन के अंदर रखा। दिनेश कार्तिक को अपने बल्ले से कमल दिखाने का अवसर तो प्राप्त नहीं हो सका लेकिन दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे तीन बेहतरीन कैच पकड़े,जिसमें हार्दिक पांड्या की फेंकी गई गेंद पर इफ्तिखार अहमद का कैच सबसे बेहतरीन था और उस कैच के लिए दिनेश कार्तिक को कैच ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
Team India के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद कौन?
यह सवाल उठना किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए लाजमी है,लेकिन जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने ऋषभ को पहले मुकाबले में जगह नहीं दिया, उस हिसाब से यही लग रहा है,की भारतीय टीम की पहली पसंद अब दिनेश कार्तिक ही है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में इस तरह निर्णय से यह पूरी तरह जाता दिया है,की वर्ल्ड कप के लिहाज से दिनेश कार्तिक ही उनकी पहली पसंद है। रिषभ पंत भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है,लेकिन यह तब ही होगा जब दिनेश कार्तिक आगे मिलने वाले मौकों को अच्छी तरह से भूना न सके।