Indian women's Cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम Credit: BCCI / BCCI

Women’s T20 World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल राउंड में क्रिकेट फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सेमीफाइनल राउंड के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है – जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, और इंग्लैंड है।

लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में एक दूसरे के साथ होगा। दूसरे सेमीफाइनल में, साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के टीम के खिलाफ खेलेंगी।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का सफर बहुत शानदार रहा है, ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने सभी चारों मैच जीत कर ग्रुप में टॉप किया है। वहीं, भारत की महिला टीम की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन इंग्लैंड के सामने 11 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।

Women’s T20 World Cup का सेमीफाइनल पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को शाम 6:30 बजे से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है। इन मुकाबलों से पहले, इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रूप में सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। टीम में खेलने वाली अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

Women’s T20 World: कहां देख पाएंगे मुकाबले?

Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त वर्ल्ड कप में बचे हुए बाकी मुकाबले डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी प्रसारित किए जायेंगे।

सेमीफाइनल मुकाबलों का आनंद ऑनलाइन भी लिया जा सकेगा। दोनो सेमीफाइनल मुकाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के माध्यम से देखे जा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास ऐप का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *