ZIM vs BAN
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

Zim vs Ban,1st Odi : जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 303 रन बनाए। जवाब में मेजमान टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की ओर से कप्तान तमीम इकबाल 62 रन, लिटन दास ने 81 रन, ए हक़ ने 62 रन,मुश्फिकुर रहीम ने 52 रन नाबाद, महमदुल्लाह ने 20 रन नाबाद बनाए।

लिटन दास 81 के स्कोर पर घायल हो गए जिसके बाद उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। उनका इस तरह से मैदान से बाहर जाना बांग्लादेश के लिए एक बुरा समाचार रहा। क्योंकि बांग्लादेश को इस सीरीज के बाद एशिया कप भी खेलना है। लिटन दास के वापस जाने के बाद भी बांग्लादेश ने इस मैच ने अच्छी बल्लेबाजी किया और मुश्फिकुर ने मैच को बेहतरीन अंदाज में फिनिश करके बांग्लादेश के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया। जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी में न्यौची और सिकंदर रज़ा को एक – एक विकेट मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम जिम्बाब्वे की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 2 रन,दूसरा विकेट 6 रन,तीसरा विकेट 62 रन पर गिर गया। ऐसा लगने लगा की मेजबान जिम्बाब्वे अब यह मुकाबला हार जाएगी लेकिन उसके बाद आई काया 110 रन और सिकंदर रज़ा की नाबाद 135 रन की पारी ने जिम्बाब्वे को इस मैच में न सिर्फ वापस ले बल्कि हारे हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया। जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले को 10 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और तीन ओडीआई मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *