CSK vs GT

CSK VS GT: गत वर्ष की विजेता गुरजरात टाइटन्स और चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 16वें सत्र में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने – सामने होंगी। आज से आईपीएल की शुरुआत भी हो रही है ऐसे में उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां आज आईपीएल के शुरू होने से पहले अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

आईपीएल के शुरू होते ही आज से क्रिकेट को दुनिया का रोमांच भी शुरू हो जाएगा। इसलिए आईपीएल फंस इस बार परेशान है को आईपीएल कैसे देखे और आईपीएल का प्रसारण कहां – कहां किया जाएगा?

CSK vs GT : यहां देखें आईपीएल के सभी मैच

आईपीएल के सभी मैच पिछले साल या फिर कहे कई सालों से टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाते थे और ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए देखे जा सकते थे लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के मीडिया राइट्स नीलामी के बाद आईपीएल के टीवी पर प्रसारित करने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास अभी भी बरकरार है,जबकि ऑनलाइन इसे जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट के माध्यम से किसी भी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा।

आप आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण जियो सिनेमा के द्वारा 4k एचडी में बिल्कुल मुफ्त देख सकते है। जबकि टीवी पर आईपीएल देखने के लिए आपके पास स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।

Csk vs GT : पहले मुकबले में कैसी होगी? गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

गुजरात और चेन्नई दोनो ही जबरदस्त टीम है,गुजरात टाइटंस ने जहां पिछले वर्ष आईपीएल में पदार्पण किया और पहले ही सीजन में चैंपियन बन गई है,वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इस लिए दोनो के बीच यह मुकाबला देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है। 

ऐसे में फैंस के बीच तमाम खबरें चलाई जा रही थी की धोनी पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नही तो ऐसा माना जा रहा है,धोनी आईपीएल के पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK Playing Xi (संभावित): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कानवे,मोइन अली, अंबाती रायडू,शिवम दूबे, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर,आकाश सिंह,महेश तीक्षणा

GT Playing Xi (संभावित): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन,ओडियन स्मिथ , हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल,मोहम्मद शमी,

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *