Ind vs Sa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल कटक में खेला गया। जिसमे तेंबा बावुमा की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी किया और केवल 148 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने भी इतने ही विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर सीरीज का दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया।
इस मैच में भारतीय टीम कई कारणों से मैच हार लेकिन दिग्गज क्रिकेटर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर बैटिंग करने के फैसले पर भी ऐसे जताया। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के चार विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा। जिसके बाद दिनेश कार्तिक सांतवें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए।
जिस पर गौतम गंभीर ने पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का गलत फैसला करार दिया। गौतम गंभीर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि यह टीम मैनेजमेंट ने गलत निर्णय लिया है। गौतम गंभीर ही नही बल्कि क्रिकेट फैंस भी इस फैसले से नाराज थे। सभी ने इस निर्णय के बाद कप्तान ऋषभ पंत पर खराब कप्तानी का आरोप भी लगाया।
21 गेंदों में खेली 30 रनों की नाबाद पारी
7वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 30 रनों को नाबाद पारी खेली। दिनेश कार्तिक की यह पारी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम को स्थिति बेहद खराब थी। दिनेश कार्तिक को भी शुरुआत में बल्लेबाजी करते समय थोड़ी सी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बनाए।
दिनेश कार्तिक ने अपने पहले 16 गेंदों में केवल 9 रन बनाए,जबकि अंतिम पांच गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्के की मदद से 21 रन बना डाले। दिनेश कार्तिक की इस पारी की इस पारी की भी खूब सराहना की गई।