IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए भारतीय ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज अहमद लेंगे जगह

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के पेशेवर ऑल राउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन वन डे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए है। वॉशिंगटन सुंदर फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन ओडीआई कप में लंकाशायर के लिए खेल रहे थे।

वॉशिंगटन सुंदर को जगह अब शाहबाज अहमद को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। शाहबाज अहमद एक बैटिंग ऑलराउंडर है। शाहबाज को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने बुलाया है।

10 अगस्त को रॉयल लंदन कप में ही एक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए,वॉशिंगटन सुंदर को चोट लगी l जिसके बाद से ही उनके खेलने पर संदेह बना हुआ था और अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ओडीआई सीरीज जो 18 अगस्त,20 अगस्त और 22 अगस्त को खेली जानी है। उस सीरीज से वह बाहर हो चुके है।

वॉशिंगटन सुंदर के लिए इस साल यह पहला मौका नहीं जब वह अपनी फिटनेस के चलते बाहर हुए है। इससे पहले वह फरवरी और मार्च में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन ओडीआई सीरीज के साथ श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज से भी इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। आईपीएल में भी वह चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह केवल अपनी टीम सनराइज हैदराबाद के लिए केवल 9 मुकाबले ही खेल पाए।

वॉशिंगटन सुंदर साल के पहले महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन ओडीआई मैचों की सीरीज से कोविड 19 के पॉजिटिव होने के कारण बाहर हो गए थे।

जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पुनर्वास से गुजरना पड़ेगा। वॉशिंगटन सुंदर का नाम एशिया कप के स्क्वाड में नही है और जिस तरह से वॉशिंगटन सुंदर लगातार बाहर चल रहे है,ऐसी स्थिति में यही लगता है,की भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें बड़े मुकाबलों में नही खेलाना चाहती है। 

वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे जाने से पहले रॉयल लंदन कप में अपनी टीम के लिए 14 अगस्त का मैच खेलना चाहते थे पर अब वह चोट के कारण रॉयल लंदन कप और जिम्बाब्वे दौरे से पहले ही बाहर हो चुके है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *