आईपीएल 2022 : इस सत्र का आईपीएल अब समाप्त हो चुका है,आईपीएल 2022 का चैंपियन गुजरात टाइटंस बनी है। गुजरात टाइटंस की टीम ने पहली बार आईपीएल में कदम रखा और पहले प्रयास ने ही खिताबी जंग अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से गुजरात टाइटंस के टीम के साथ – साथ टूटना के कप्तान हार्दिक पंड्या की भी कबीले तारीफ हो रही है और उन खिलाड़ियों की जिन्होंने इस आईपीएल सबसे ज्यादा रन,सबसे ज्यादा विकेट,सबसे ज्यादा छक्के,सबसे ज्यादा चौके,शतक अर्धशतक लगाए है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी भी चर्चा जोरों पर है। आइए आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने जा रहे है। जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन की बदौलत सबको अपना मुरीद बना लिया।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा

सबसे ज्यादा रन

जोस बटलर

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के नाम है। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप अपने नाम किया है। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में 17 मैचों की 17 पारियों 863 रन बनाए है। बटलर ने आईपीएल 2022 में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

सबसे ज्यादा विकेट 

यजुवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 27 विकेट हासिल किए। चहल के बेस्ट परफॉर्मेंस 40 रन देकर 5 विकेट रहा।

सबसे ज्यादा छक्के

जोस बटलर

सबसे ज्यादा छक्के जोस बटलर के नाम रहे बटलर ने 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 45 छक्के लगाए।

सबसे ज्यादा चौके

जोस बटलर 

सबसे ज्यादा चौके भी जोस बटलर के नाम है, जोस बटलर ने 17 मैचों की 17 पारियों में 93 चौके लगाए है।

सबसे ज्यादा शतक

यह भी जोस बटलर के ही नाम रहा जोस बटलर ने 17 मैचों की 17 पारियों में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए।

सबसे ज्यादा अर्धशतक 

यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल के डेविड वार्नर के नाम रहा वार्नर सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगाए।

एक मैच में सबसे ज्यादा रन

क्विंटन डि कॉक

एक मैच में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डि कॉक के नाम रहा। क्विंटन डि कॉक ने एक मैच में नाबाद 140 रन बनाए,जो इस सत्र आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा रन रहा।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *