IPL 2023: आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत हुई थी। जिसमे गुजरात ने चेन्नई को मात दिया था,लेकिन इस मुकाबले में गुजरात को जीत के साथ एक बड़ा झटका लगा था।
गुजरात टाइटंस के महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जा रहे केन विलियमसन फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। जिसके बाद उन्हें स्कैनिंग के लिए ले जाया गया। जिसके बाद पता चला की केन विलियमसन अब इस पूरे आईपीएल में खेल नही पाएंगे।
केन विलियमसन चोटिल होने के बाद रिकवरी के लिए अपने देश रवाना हो गए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के व्हाइट बाल कैप्टन दासुन शनाका को केन विलियमसन की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर पिक किया है। दासुन शनाका एक दांए हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज है। दासुन गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम को मजबूत करेंगे और एक विकेट टेकिंग गेंदबाज भी साबित हो सकते है।
दासुन शनाका अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। दासुन ने अपनी टीम श्रीलंका को कई हारे हुए मुकाबलों में भी विजय दिलाई है।
दासुन शनाका का भारत में प्रदशन शानदार रहा है,उनके बल्ले से भारत में पिछले दौरे में शानदार रन बरसे थे,जबकि ओडीआई सीरीज में एक शतक भी जाड़ा था।
IPL 2023 : गुजरात की टीम से जल्द जुड़ेंगे, दासुन शनाका
दासुन शनाका जल्द ही गुजरात की टीम के साथ जुड़ेंगे। गुजरात ने केन विलियमसन को आईपीएल नीलामी में दो करोड़ में खरीदा था।
आपको बता दे दासून शनाका को किसी भी टीम में नीलामी में नही खरीदा था। शायद सभी टीम दासुन शनाका के टैलेंट का लोहा मानने को तैयार नहीं थी,लेकिन जनवरी में खेले गए भारत दौरे में दासुन शनाका के प्रदर्शन ने सबको आकर्षित किया लेकिन तब आईपीएल के ऑक्शन हो चुके थे।
अब केन विलियमसन के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद गुजरात की फ्रेंचाइजी ने तेजी दिखाते हुए दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया है।