Test cricket records: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट की पहली पारी में भारत बल्लेबाजी कर रही है। जिसमे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए।
यह टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले एक ओवर में 28 रन सबसे ज्यादा था। जिस काम को बड़े से बड़े दिग्गज और तूफानी बल्लेबाज भी नहीं कर पाए उस रिकॉर्ड को जसप्रीत बुमराह ने बना दिया।
बुमराह ने इस तरह बनाया एक ओवर में 35 रन
भारतीय पारी की 83वें ओवर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को गेंद थमाई। जसप्रीत बुमराह को आउट करने के लिए आए स्टुअर्ट ब्रॉड के पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह चौका लगाया।
दूसरी गेंद ब्रॉड ने बाउंसर डालने की कोशिश की लेकिन वह इतनी ऊंची गई की विकेटकीपर भी पकड़ नही सके और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार दिया। जिसके बाद इस गेंद पर पांच रन मिले।
ओवर की दूसरी गेंद ब्रॉड ने फेंकी जिसे बुमराह ने सीधे बाउंड्री के बाहर पहुंचा कर एक बेहतरीन छक्का लगाया। यह गेंद अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया। जिसके बाद इस गेंद पर सात रन जुड़े।
ब्रॉड एक बार फिर ओवर की दूसरी गेंद लेकर निकले इस बार बुमराह ने सीधे हाथ से खेलते हुए गेंद पर चौका लगाया।
ब्रॉड ने ओवर की तीसरी गेंद डाली,बुमराह ने ब्रॉड की अगली गेंद पर एक और चौका लगा दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड की अगली गेंद पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक और चौका लगाकर लगातार तीन गेंदों में चौका लगाया।
ब्रॉड की ओवर की पांचवे गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक धमाकेदार छक्का लगाया और यहीं पर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान बना लिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने संयम दिखाते हुए,केवल एक रन लेने का सफल प्रयास किया।