Posted inक्रिकेट, खेल

IND vs SA Test Series 2021-22 : अब से कुछ ही देर में शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच,दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम

Ind vs sa 1st Test match : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों के सीरीज का आगाज आज से होगा। दोनो टीमें इस सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए सेंचुरियन में उतरेंगी। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। आप इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। आप इन मैचों का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप के सब्सक्रिप्शन के जरिए भी देख सकते है।

जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम बीते कुछ सालों से कमजोर दुहाई दे रही है,वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने इस साल भी टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है,क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी परिवर्तन के दौर में है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के टीम में दो ही ऐसे खिलाड़ी मौजूद है,जिन्होंने 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेले है। उनमें एक खुद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर है तथा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक है। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक मुकाबले अपने देश के लिए खेले है। भारत के लिए टीम सिलेक्शन को लेकर बहुत बड़ी चुनौती है। भारत के लिए भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तथा पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे समस्या का विषय बने हुए है। वैसे पुजारा का दक्षिण अफ्रीका की धरती पर बेहतर प्रदर्शन करने के नाते उनका टीम में रहना लगभग तय है,लेकिन कप्तान कोहली को अजिंक्य रहाणे तथा श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनने में दिक्कत हो रही है। जहां रहाणे एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ – साथ उन्हे बेहतरीन अनुभव प्राप्त है। वहीं श्रेयस ने पिछली सीरीज में अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है।

Ind vs sa : भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में आमने – सामने,क्या है दोनो टीमों के आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए है,जिनमे से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है,तो वही दूसरी तरफ भारत कि टीम ने भी 14 मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं 10 मुकाबले दोनो टीमों के बीच ड्रॉ खेले गए है लेकिन बात अगर दक्षिण अफ्रीका के सरजमी की करे तो भारत ने अब तक कुल 7 सीरीज खेली है,जिनमे उन्हे 6 सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी है,तो वही 1 सीरीज ड्रॉ रही थी। अभी फिलहाल आंकड़ों में दक्षिण अफ्रीका भारत से कहीं बड़ी दिख रही है लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका का टीम स्क्वाड

भारत : 

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा

दक्षिण अफ्रीका : 

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबादा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांदा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर