Posted inसमाचार

खजनी विधानसभा : श्रीराम चौहान को बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

खजनी विधानसभा : बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी किया है। जिसमे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की विधानसभा खजनी के उम्मीदवार श्रीराम चौहान सूची जारी होने के बाद से चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल खजनी विधानसभा से पिछले दो चुनावों से भारतीय जनता पार्टी के श्री संत प्रसाद विधायक है। इस बार पार्टी ने संत प्रसाद का टिकट काट के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्रीराम चौहान को टिकट दिया है। अब ऐसे में संत प्रसाद से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।

इसी तरह खजनी विधानसभा से ताल्लुक रखने वाले ग्राम सभा असिलाभार के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अनिलेश त्रिपाठी ने हमसे बात करते हुए बताया की,भारतीय जनता पार्टी ने श्रीराम चौहान को टिकट देकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है। श्री संत प्रसाद व्यक्तित्व से अच्छे विधायक थे,किंतु पिछले दस वर्षों से विधायक संत प्रसाद ने जनता के अपेक्षित कार्य नहीं कर सके। शायद इसी कारणवस पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटा है। हम पार्टी के निर्णय का स्वागत करते है और हम श्रीराम चौहान को भरी मतों से विजयी बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।

खजनी विधानसभा से श्रीराम चौहान को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर श्री,कमलेश त्रिपाठी,श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी,श्री शैलेश चंद उर्फ सोनू,श्री विपिन चंद, धीरज चन्द, चंद्रशेखर चन्द उर्फ सोनू , सत्येंद्र निगम, असलम अंसारी ने भी अपार हर्ष जताया है,सबने एक ही बात बोली की अब असल मायने में हमारे क्षेत्र का विकास होगा। मौजूदा विधायक श्री संत प्रसाद हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे,इस बार भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान से बाहर रखकर कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा काम किया है। यह सभी कार्यकर्ता खजनी विधानसभा के असिलाभार के निवासी है।

सिकरीगंज में भी हमने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं से बात किया,जिसमे आनंद उपाध्याय,दीपक सिंह,अश्वनी मिश्रा,विनोद जी,मिथिलेश मिश्रा रहे,इन सबने एक ही बात कहा की हमारे क्षेत्र में वैसा विकास कार्य नहीं हो पाया,जिसे मौजूदा विधायक संत प्रसाद जी कर सकते थे,अब श्रीराम चौहान को पार्टी ने टिकट दिया है,क्षेत्र भर के लोगों में नई आशा जागृत हुई है,की अब वास्तव में हमारे क्षेत्र का विकास होगा। हम हर प्रकार से खजनी में कमल खिलाने का प्रयास करेंगे।