Posted inरोजगार

क्या यूपी टीईटी के बाद शुरू होगी 17000 नई शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया ?

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती का इंतजार उत्तर प्रदेश के बीएड एवम डी एल एड के लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार कल उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा ० सतीश चन्द्र द्विवेदी जी ने 17000 नई शिक्षक भर्ती का एलान कर ही दिया। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक बनाने के लिए अभ्यर्थी के पास डी एल एड अथवा बीएड के डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री के साथ – साथ यूपी टीईटी या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा देने योग्य होंगे। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र जो टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण है,वह भी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते है।

17000 शिक्षक भर्ती : क्या भर्ती प्रक्रिया यूपी टीईटी परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी ?

अब सवाल यह उठता है, की परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 23 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी परीक्षा आयोजित की जानी है। ऐसे में अब जो अभ्यर्थी यूपी टीईटी उत्तीर्ण नही है,वह प्राथमिक  सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया हेतु योग्य नहीं है। अब यदि सरकार यूपी टीईटी परीक्षा के पहले ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देती है,तो वह अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। यदि यूपी टीईटी परीक्षा का इंतजार किया जाएगा तो 23 जनवरी 2022 को टीईटी की परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसके बाद यूपी टीईटी का परिणाम घोषित होने में लगभग एक महीने लग सकते है। इस प्रकार से 17000 नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का आरंभ यूपी टीईटी परीक्षा के बाद ही शुरू हो सकता है। दूसरी तरफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है l जिसका परिणाम आने में महीनों लग सकता है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थी यूपी टीईटी तथापि सीटीईटी परीक्षा से पास होकर 17000 नई शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए अपनी योग्यता हासिल कर सकते है। इन दोनो परीक्षाओं को देखते हुए यह मानकर चलिए की 17000 नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया यूपी टीईटी परीक्षा के बाद ही शुरू होगी लेकिन इस पर से पर्दा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के कंप्लीट नोटिफिकेशन के बाद ही पता चलेगा।