Site icon भारत प्रहरी

Whatsapp: व्हाट्सएप में एक ही बार में 5 से अधिक लोगों को मैसेज इस तरह से भेजे

Whatsapp

Whatsapp: व्हाट्सएप को वर्तमान में सभी लोगों जरूरी मैसेज और मल्टीमीडिया और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए उपयोग में ला रहे है। इंस्टेंट मैसेंजर के रूप में व्हाट्सएप अन्य सभी ऐप्स से कहीं ज्यादा पॉपुलर है। 

ऐसे में कभी – कभी हमें हमारे मित्रों अथवा रिश्तेदारों को जरूरी मैसेज,मल्टीमीडिया या फिर डॉक्यूमेंट्स भेजने होते है,जिनकी संख्या पांच से अधिक होती है। व्हाट्सएप पर आप एक ही मैसेज को एक बार में 5 लोगो तक ही पहुंचा सकते है,लेकिन हम एक ऐसा तरीका बताने वाले है,जिसके जरिए आप केवल एक ही बार में अपने मैसेज,टेक्स्ट,मल्टीमीडिया या डॉक्यूमेंट को अपने मित्रों अथवा रिश्तेदारों तक एक ही बार में पहुंचा सकते है।

Whatsapp: एक ही बार में 5 से अधिक लोगो तक मैसेज को कैसे  भेजें? 

व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर छुपे होते है,जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है। व्हाट्सएप को कुछ ऐसे लोग भी यूज करते है,जो केवल व्हाट्सएप पर सामान्य तरीके से मैसेज ही भेज सकते है। हम यहां पर बात कर रहे थे,की व्हाट्सएप में एक ही मैसेज को एक बार में पांच से भी अधिक लोगो तक कैसे पहुंचा दे,तो आइए जानते है इसका तरीका

नोट* – यह सभी चैट एंड टू एंड इंस्क्रिप्टेड होगा,इसे अन्य दूसरा कोई नहीं पढ़ेगा। ब्रॉडकास्ट के जरिए भेजे गए मैसेज सिंगल कॉन्टैक्ट तक ही पहुंचता है।

Exit mobile version